Gurugram News: गुरुग्राम में पड़ोसी ने महिला को किया गया आग के हवाले, दो दिन बाद होनी थी शादी
Farrukhnagar: पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी दिल्लू उनकी बेटी को परेशान करता था. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के फर्रुखनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार तड़के एक 23 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. आग में 50 फीसदी झुलस चुकी महिला का इलाज दिल्ली के एम्स में जारी है. हादसे के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
11 मई को होने वाली थी महिला की शादी
मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने वाले महिला के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की 11 मई को शादी होने वाली थी. सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे लड़की के पिता पशुओं को चारा डालने गए थे.
हादसे में महिला 50 फीसदी जली
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया, 'कुछ देर बाद मुझे किसी ने आकर बताया कि पड़ोस के एक युवक ने मेरी बेटी को मारने की कोशिश की.' लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में जयपाल उर्फ दिल्लू नामक युवक का नाम लिखाया है. उन्होंने कहा कि दिल्लू उनकी बेटी को परेशान करता था. वहीं, पीड़ित लड़की की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसका चेहरा, हाथ, छाती, पीठ का ऊपरी हिस्सा और खोपड़ी जल गई है.
आरोपी फरार, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला
पिता की शिकायत पर फर्रुखनगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 326ए (एसिड अटैक) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फर्रुखनगर पुलिस थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि आरोपी अभी फरार है. हम जल्द से जल्द यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि हम आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करेंगे.