Delhi Jor Bagh Metro Station Sexual Harassment: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन के जोर बाग स्टेशन (Jor Bagh Station) पर एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ यौन दुर्व्यवहार (Sexually Abusing) करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी शुक्रवार को मामले की जानकारी दी. महिला ने आपबीती बयां करने के लिए ट्विटर (Twitter) का सहारा लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उससे अपना संपर्क विवरण साझा करने को कहा, ताकि वो उस तक पहुंच सके. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए महिला से इस घटना का सही समय पूछा है.


पता पूछने के बहाने मांगी मदद 
महिला ने कई ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया है. उसने दावा किया कि बृहस्पतिवार दोपहर जब वो जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरी तो पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा. महिला ने ट्वीट में कहा, 'आज दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रा करते समय मुझे जोर बाग स्टेशन पर यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. उस व्यक्ति ने मेट्रो यात्रा के दौरान पता पूछने के बहाने मेरी मदद मांगी थी.'


महिला ने ट्वीट कर कही ये बात 
महिला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैंने उसकी मदद की, फिर अपने स्टेशन पर उतर गई और कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. तभी वो आदमी पते की पुष्टि करने के बहाने दोबारा मेरे पास आया. मुझे लगा कि उसे वास्तव में मदद की जरूरत है. हालांकि, उस व्यक्ति ने पता लिखा दस्तावेज दिखाते हुए मेरे सामने अपने गुप्तांगों का प्रदर्शन किया. इसके बाद वो दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गया.'


मदद के लिए पुलिसकर्मी से किया संपर्क 
महिला ने कहा कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की.


ये भी पढ़ें:


Delhi Crime News: खजूरी खास इलाके में स्पाइडर मैन की तरह घर में घुसा चोर, कीमती सामान चुराकर हुआ फरार, CCTV में कैद हुई वारदात


Delhi Riots 2020 : दिल्ली दंगा मामले में HC ने शिफा-उर-रहमान की जमानत अर्जी पर पुलिस को भेजा नोटिस, मांगा जवाब