Delhi News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी (Dabri Area ) इलाके में 42 वर्षीय एक महिला की उसके घर के पास कथित रूप से गोली मारकर हत्या (Women Murder) कर दी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक गुरुवार को डाबड़ी थाने को रात करीब पौने नौ बजे इस घटना की सूचना मिली. सूचना के अनुसार रेणु नामक महिला पर उसके घर के पास ही गोली चलाई गई. आरोपी की धड़पकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डाबरी थाना पुसिल ने हमलावर की पहचान 23 वर्षीय आशीष के रूप में की है. आरोपी महिला के सिर में गोली मार मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक बाद में आशीष ने अपनी छत पर देसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम पास के इलाके में एक घर में गई, जहां आरोपी अपने माता-पिता के साथ रहता था. आरोपी को घर की छत पर हथियार देसी पिस्तौल का उपयोग करके आत्महत्या करते पाया गया.
जानकारी के मुताबिक आशीष और रेनू एक-दूसरे को जानते थे. दोंनों कुछ साल पहले एक ही जिम में जाते थे. रेनू गोयल नाम की महिला को हमले के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. रेनू एक गृहिणी थीं, उनके परिवार में उनके पति और तीन बच्चे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर पैदल आया और महिला को नजदीक से गोली मार दी.
ये है हत्या की वजह
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि हमने संदिग्ध की पहचान कर ली है. पहली नजर में यह निजी दुश्मनी जान पड़ती है लेकिन पुलिस हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. हत्या की यह घटना उस समय सामने आई है, जब हत्या के मामलों के साथ हाल ही में बंदूक की नोक पर हुई डकैती ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर सबकी चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: Doorstep Delivery Scheme: दिल्ली वालों को डोरस्टेप योजना के तहत मिलेगा बड़ा तोहफा, 58 और सेवाओं को जोड़ने की तैयारी
दिल्ली डाबरी में महिला की गोली मारकर हत्या