Delhi Crime: तेज आवाज में DJ बजाने का विरोध करने पर महिला को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार
Woman shot In Delhi: पीड़िता की भाभी ने बताया कि जब रंजू ने हरीष से डीजे बंद करने को कहा तो वह गुस्से में आ गया और उसने अपने दोस्त की बंदूक से हवा में फायर किया, जिसमें से एक गोली रंजू को जा लगी.
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम (Crime) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सिरसपुर (Siraspur) का है जहां पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उसके घर में हो रहे कार्यक्रम में दौरा तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे (DJ) का विरोध करने पर उस महिला को गोली मार दी. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि आरोपी हरीष और उसके दोस्त अमित (जिसकी बंदूक से इस हत्या को अंजाम दिया गया) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग 12.15 बजे सिरसपुर में हुई इस फायरिंग को लेकर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पचा चला कि सिरसपुर निवासी महिला रंजू शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गले में गोली लगी है और वह बयान देने में असमर्थ है. बाद में इस हादसे की प्रत्यक्षदर्शी पीड़िता की भाभी का बयान दर्ज किया गया.
पुलिस ने दर्ज किया प्रत्यक्षदर्शी का बयान
पीड़िता की भाभी ने अपने बयान में कहा कि कूआं पूजन कार्यक्रम के दौरान गली की दूसरी तरफ रहने वाले हरीष के घर रविवार को डीजे चल रहा था. इस दौरान रंजू अपनी कॉलोनी में आई और हरीष से डीजे बंद करने को कहा. इसके बाद हरीष ने अपने दोस्त अमित की बंदूक ली और हवा में फायर किया. इस दौरान एक गोली रंजू को जा लगी.
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
डीसीपी सिंह ने बताया कि हरीष और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 34 (सामान्य मंशा) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में बिना अनुमति के निकाला गया जुलूस, बुलडोजर पर खड़े होकर लहराईं तलवारें, केस दर्ज