दिल्ली में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, पार्टनर के बारे में पीड़िता की बेटी का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा?
Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने मृतक महिला की पहचान समीना (30) के रूप में की है. जबकि फरार चल रहे आरोपी की पहचान तौफीक उर्फ सोनू के रूप में हुई है. आरोपी वारदात के बाद से फरार है.
Delhi Murder News: दिल्ली में आपराधिक वारदातों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी में चाकू से गोद कर एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की बेटी ने हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगाया है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है.
इस मामले में मृतक महिला की पहचान समीना (30) के तौर पर हुई है. जबकि फरार चल रहे आरोपी की पहचान तौफीक उर्फ सोनू के रूप में हुई है. थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इस मामले में शक की सुई कथित आरोपी तौफीक उर्फ सोनू की तरफ ही इशारा कर रही है. मृतका के साथ उंसके प्रेम संबंध थे और वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा है. मृतक महिला के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई घाव हैं.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को खून से लथपथ पाया. महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके भाई को अपराह्न करीब तीन बजे उनकी मां घर की पहली मंजिल पर बेहोश हालत में और खून से लथपथ मिली.
बेटी ने मां के साथी पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अपराध शाखा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. अधिकारी के अनुसार महिला की बेटी ने संदेह जताया है कि इस हत्या में उसकी मां के साथी तौफीक का हाथ है.
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तौफीक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तौफीक आपराधिक पृष्ठभूमि का है और हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के मामलों में वांछित है. वह जमानत पर जेल से बाहर है.’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
Baba Siddique: 'बाबा सिद्दीकी की हत्या की...', BJP नेता कौसर जहां का बड़ा बयान