Delhi: अमेरिकी दूतावास तक पहुंची शिकायत, महिला से दुष्कर्म का आरोपी टूरिस्ट गाईड गिरफ्तार
US Women Rape Case: आरोपी टूटिस्ट गाईड पर अमेरिकी महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज है.
Delhi News: अमेरिका की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि एक टूटिस्ट गाईड ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो-वीडियो भी ले ली और महिला को ब्लैकमेल कर 35 हजार यूएस डॉलर भी ऐंठ लिए. इस मामले में पुलिस ने शाहदरा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में बुजुर्ग महिला टूरिस्ट ने बताया कि उनके पति व पिता की मृत्यु हो गई है. साल 2017 में यह अपने एक रिश्तेदार के साथ भारत घूमने आई थी. नवंबर माह में ताजमहल घूमने के लिए गई, वहां टूरिस्ट गाइड मिला. आरोप है कि एक दिन कुर्ता की फिटिंग करवाने के बहाने आरोपी ने उसका नाप लेते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ. जिसके बाद होटल में गाइड ने हुक्के में उन्हें कोई नशीला पदार्थ दे दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई. उसके बाद आरोपी गाइड से उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह होश में आई तो गाईड ने उससे शादी का वादा किया. उन्हें झांसा दिया की भले ही दोनों की उम्र में बहुत अंतर है, लेकिन उसे प्यार हो गया है. महिला उसके झांसे में आ गई और वह गाइड के साथ विवेक विहार स्थित सूरजमल विहार में लिन इन में रहने लगी.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो महिला ने दूतावास से मांगी मदद
लॉकडाउन के दौरान वह वापस अमेरिका चली गई. वहां भी गाईड ने फोन से महिला के संपर्क में रहा. वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2021 तक वह कई बार भारत घूमने आई. जब भी वह यहां आती थी, तो उसी गाइड के साथ रहने लगती थी. साल 2021 के अंत में जब वह भारत आयी तो उन्हें पता चला कि गाईड ने कई महिलाओं को धोखा देकर उनसे संबंध बनाए हैं. आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत आगरा पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने अमरीका दूतावास का दरवाजा से इस मामले में मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद दूतावास से शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त के पास गई और फिर उनके निर्देश पर विवेक विहार थाने में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi: जलभराव रोकने के लिए PWD का एक्शन प्लान तैयार, सीसीटीवी से होगी निगरानी, जारी होगा अलर्ट