Women Reservation Bill: आप सांसद संजय सिंह बोले- 'ये मोदी सरकार का नया जुमला, 2029 के बाद भी...'
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश किया. इसी बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी का 'जुमला' बताते हुए निशाना साधा है.
Delhi News: संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' विधेयक के रूप में मंगलवार (19 सितंबर) को लोकसभा में पेश किया. बिल के पेश होने के बाद ही राजनीतिक दलों और नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संजय सिंह ने इसे सरकार का नया 'जुमला' बताया.
महिला आरक्षण बिल बीजेपी का जुमला है- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को अगर महिलाओं की चिंता है तो इसे 2024 में लागू कर देना चाहिए. आप नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ये महिला आरक्षण बिल नहीं, महिला बेवकूफ बनाओ बिल है. मोदी सरकार का नया जुमला मात्र है. ये बिल 2029 के बाद भी लागू नहीं होगा. अगर मोदी जी की नियत साफ़ है तो 2024 में इसे लागू करो वरना देश की महिलाओं को धोखा देना बंद करो".
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी मंगलवार को आरोप लगाया कि महिला आरक्षण विधेयक साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला विधेयक है. आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को महिलाओं की भलाई और कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘विधेयक के प्रावधानों को गौर से पढ़ने पर पता चलता है कि यह ‘महिला बेवकूफ बनाओ’ विधेयक है.’’
आतिशी ने कहा, ‘‘परिसीमन और जनगणना के प्रावधानों को क्यों शामिल किया गया है? इसका मतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि परिसीमन और जनगणना के प्रावधानों को हटाया जाए तथा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महिला आरक्षण लागू किया जाए.’’