Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर भड़के उदित राज, कहा- पूरे देश को बना रहे मूर्ख, उमा भारती भी हैं नाराज
Women Reservation Bill Passed: उदित राज का दावा है कि महिला आरक्षण के नाम पर पूरे देश को मूर्ख बनाया जा रहा है. ऐसा 2024 में वोट हासिल करने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है.
![Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर भड़के उदित राज, कहा- पूरे देश को बना रहे मूर्ख, उमा भारती भी हैं नाराज Women Reservation Bill in Parliament mentality of BJP-RSS not good Udit Raj said votes they are needed votes in 2024 Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर भड़के उदित राज, कहा- पूरे देश को बना रहे मूर्ख, उमा भारती भी हैं नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/dafaa1f00c20cd1c58ba4b41dfe5f90c1695184223546645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश के नये संसद भवन में प्रवेश के पहले दिन महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पेश हो गया. उसी के साथ इस मसले पर सियासी घमासान भी नये सिरे से शुरू हो गया. महिला बिल का खुलकर समर्थन करने वाली कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने कोटे के अंदर एक और कोटे का मसला उठा दिया है. इस बीच उत्तर-पश्चिम दिल्ली से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने केंद्र सरकार (BJP) पर हमला बोल दिया है.
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सोच अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी नेता महिला आरक्षण के मसले पर पूरे देश को मुर्ख बनाने पर तुले हैं. महिला आरक्षण में ओबीसी का अलग से कोटा तय करने को लेकर बीजेपी नेता उमा भारती जी ने भी अवाज उठाया है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का लाभ ओबीसी को भी मिलना चाहिए. केंद्र सरकार 2024 में आरक्षण के नाम पर महिला का वोट लेना चाहती है. बीजेपी और आरएसएस की महिलाओं को लेकर अच्छी मानसिकता नहीं है.
कनाडा को उसी की भाषा जवाब दे सरकार
इसके अलावा उन्होंने कनाडा सरकार द्वारा खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत का हाथ होने की बात और भारतीय दूतावास के अधिकारियों को टर्मिनेट करने के मसले पर कहा कि हमारी सरकार ने इसका जवाब दिया है, लेकिन कनाडा को उसी भाषा में जवाब देने की जरूरत है.
महिला बिल पर आज होगी बहस
बता दें कि नई संसद के नए लोकसभा सदन में पहले ही दिन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया. इसे लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन पटल पर रखा. मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 दिया है. इस अधिनियम में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें रिजर्व करने का प्रावधान है. कानून बन जाने के बाद 15 साल तक सीटें रिजर्व रहेंगी. आज इस बिल पर लोकसभा में बहस होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)