Women Reservation Bill: संजय सिंह का केंद्र पर तंज, कहा- 20 साल में भी लागू नहीं होगा ये बिल, अब तो जुमला फेंकना बंद करो
Women Reservation Bill in Lok Sabha: संजय सिंह ने बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि आज तक सत्ताधारी पार्टी ने कोई वादा पूरा किया. अगर नियत साफ है तो इसे साल 2024 से लागू करो.
Delhi News: देश की नई संसद के पहले दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पेश होने के बाद से देशभर में सियायी घमासान की स्थिति है. विरोधी दलों के नेता नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 (Nari Shakti Vandan Act-2023) के प्रावधानों और इसे लोकसभा (Lok Sabha) में पेश करने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही विरोधी दलों के नेताओं का कहना है इसका लाभ ओबीसी कटेगरी की महिलाओं को भी मिलना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि बिल में ओबीसी का कोटा भी तय किया जाए. महिला आरक्षण के इन सब पहलुओं को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा के निलंबित सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) को महिला विरोधी करार दिया है.
संजय सिंह ने इस मसले पर अपने ताजा बयान में कहा है कि बीजेपी हमेशा से महिला विरोधी पार्टी रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि वो नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 को साल 2024 लोकसभा चुनाव से ही महिला आरक्षण को लागू करे. उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन की महिला आरक्षण के मसले पर बैठक होने जा रही है. उसमें हमलोग इन्हीं पहलुओं पर चर्चा कर इस बिल के बारे में अपनी राय कायम करेंगे.
कब तक बनाओगे महिलाओं को बेवकूफ
इससे पहले संजय सिंह ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी देश की महिलाओं को कब तक बेवकूफ बनाओगे? आपका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. ये महिला आरक्षण बिल तो अगले 20 साल में भी लागू नहीं होगा. मोदी जी जुमला फेंकना बंद करो. अगर नियत साफ है तो 2024 में महिला आरक्षण बिल लागू करो. वरना ये “महिला बेवकूफ बनाओ बिल” वापस लो.
यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर भड़के उदित राज, कहा- पूरे देश को बना रहे मूर्ख, उमा भारती भी हैं नाराज