World Book Fair 2023: राजधानी दिल्ली  (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित हो रहे विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair) को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले का आगाज हो चुका है. यहां भारी संख्या में पुस्तक प्रेमी प्रगति मैदान पर पहुंचकर अपने पसंदीदा पुस्तकों का चयन कर रहे हैं . 


कोरोना संकट के बाद खासतौर पर इस तरह विधिवत पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें साहित्य, विज्ञान, फिक्शन, नॉनफिक्शन, हिंदी और अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में पुस्तक उपलब्ध हैं . इसके अलावा इस मेले को लेकर युवाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में भी एक अलग उमंग देखा जा रहा है .


1000 से अधिक प्रकाशकों की संख्या


दिल्ली में आयोजित हो रहे इस पुस्तक मेले में उन सभी बातों का ख्याल रखा जा रहा है जिसके माध्यम से पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित किया जा सके . इस विश्वस्तरीय पुस्तक मेले में 1,000 से अधिक प्रकाशकों की संख्या बताई जा रहे है. यहां प्रवेश करने का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक है . इसके अलावा लोगों को इससे जोड़ने के लिए प्रगति मैदान स्थित हॉल में छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.




इन मेट्रो स्टेशन पर टिकट होगा उपलब्ध


25 फरवरी से पांच मार्च तक चलने वाले इस पुस्तक मेले के लिए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन्स पर टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था तय की गई है. जिसमें दिल्ली मेट्रो के दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, आईएनए, हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सुप्रीम कोर्ट और अन्य स्टेशन शामिल हैं .


वहीं लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ अन्य मेट्रो स्टेशन पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है . वैसे फिलहाल शुरुआती दिनों में लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां पर लोगों की संख्या और बढ़ेगी . 


Delhi: राष्ट्रपिता को नमन करने के बाद मनीष सिसोदिया का क्यों भर आया गला, उन्होंने क्यों कहा- 'जेल चला जाऊं तो मेरी वाइफ का ध्यान रखना, वो...',