Book Fair 2024: राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आज से विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो गई है. यह पुस्तक मेला 10 फरवरी से 18 फरवरी तक भारत मंडपम के हॉल संख्या 1 से 5 में आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते आज से अगले 9 दिनों तक प्रगति मैदान के पास यातायात प्रभावित होने की संभावना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मेले में हर दिन 25 से 30 हजार दर्शक पहुंचेंगे.
छुट्टियों के दिनों में यह संख्या 40 हजार तक पहुंच सकती है. ऐसे में पुस्तक मेले के दौरान प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों में लोगों को भारी यातायात का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को उन मार्गों से बचने की सलाह दी है.
कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही होगी प्रतिबंधित
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान मथुरा रोड और भैरों रोड पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है. वहीं, शेरशाह रोड़, पुराना किला, तिलक मार्ग और भगवान दास रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका जताई गई है.
ऐसे में लोगों से अपील है कि वे इन सभी रास्तों पर वाहनों को पार्क न करें और अगर कोई वाहन पार्क मिला तो उसे उठा लिया जाएगा. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एम.वी एक्ट के तहत मुकदमा भी चलाया जाएगा.
18 फरवरी तक चलेगा मेला
अगर आप नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यह पुस्तक मेला 18 फरवरी तक चलेगा और सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. पुस्तक मेले में जाने के लिए आपको एंट्री टिकट ऑनलाइन या फिर चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर बनाए गए टिकट काउंटर से खरीदना होगा, जिसकी कीमत 10 रुपये से 20 रुपये होगी. प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. मेले में प्रवेश गेट नंबर 4 और 10 से कर सकेंगे. नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है, जहां से आसानी से मेले में पहुंचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Garlic Price Hike: लहसुन ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, कीमत पहुंची 500 पार, अच्छी पैदावार के बाबजूद इस वजह से बढ़े रेट