World Book Fair 2023 in Pragati Maidan: पिछले दो साल से वर्चुअली हो रहा विश्व पुस्तक मेला इस साल एक बार फिर से बड़े और भव्य पैमाने पर आयोजित किया गया है. 25 फरवरी से शुरू हुआ यह 9 दिवसीय विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair ) 5 मार्च तक चलेगा. 


हमेशा की तरह इस बार भी इसे प्रगति मैदान में ही आयोजित किया गया है. पढ़ने-लिखने के शौकीनों और जिज्ञासुओं के लिए यह विश्व पुस्तक मेल किसी त्योहार कम नहीं है. वर्षों से आयोजित हो रहे इस मेले का यह 31वां संस्करण है, जिसे नेशनल बुक ट्रस्ट ने आयोजित किया है.


'आज़ादी का अमृत महोत्सव' थीम पर आयोजित


पूरा देश इस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, इसलिए इस बार इस विश्व पुस्तक मेला को भी इसी थीम पर आयोजित किया गया है. इस थीम को ध्यान में रखते हुए, स्वतंत्रता संग्राम और इसके नायकों पर 750 से ज्यादा किताबें और अन्य चीजें लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी.


एक्टिविटी की भी है व्यवस्था


 विश्व प्रसिद्ध इस पुस्तक मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं सहित अंग्रेजी में पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिससे लोग अपनी पसंदीदा भाषा की पुस्तक का चुनाव कर उसे खरीद सकेंगे. खास बात ये है कि इस आयोजन में हर बार एक गेस्ट कंट्री होती है, जोकि इस बार फ्रांस है. इसके अलावा इस बार भी पुस्तक मेले में अलग-अलग आकर्षक चीजें देखने को मिलेंगी. सबसे पहले तो अलग से थीम मंडप बनाया गया है, जहां थीम से जुड़ी किताबें और जानकारियां दी जाएगी. साथ ही कल्चरल प्रोग्राम, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर भी तैयार किया गया है. यहां लेखक मंच भी होगा, जहां आपको कई बड़े लेखकों को देखने-सुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इस बार एक चिल्ड्रेन्स पवेलियन भी बनाया गया है, जहां आपको बच्चों के लिए एक्टिविटीज़ देखने को मिलेंगी. बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के प्ले और स्किट भी देखे जा सकते हैं.


20 मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होगा मेला का टिकट


पुस्तक मेला के लिए अलग-अलग एंट्री फीस रखी गई है. स्कूली बच्चों, सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. वहीं, सामान्य लोगों के लिए एंट्री फीस लगाई गई है. बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्कों के लिए 20 रुपये का टिकट लगेगा. इसके टिकट प्रगति मैदान में लगे काउंटर के अलावा विभिन्न मेट्रो लाइन के 20 मेट्रो स्टेशन पर टोकन काउंटर से भी खरीदे जा सकते हैं.


ऐसे पहुंच सकते हैं पुस्तक मेला


प्रगति मैदान में आयोजित इस पुस्तक मेले में आने के लिए सबसे बेहतर विकल्प मेट्रो है, जिसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है, जो पहले प्रगति मैदान नाम से ही जाना जाता था. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से सटे हुए ही प्रगति मैदान का गेट है. आपको इसी स्टेशन से मेले की टिकट भी मिल जाएगी. इसके अलावा आप नीचे गेट से भी एंट्री फीस देकर टिकट ले सकते हैं. अगर आप डीटीसी की बस से आते हैं, तो प्रगति मैदान बस स्टैंड उतर कर आप मेले में पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप निजी वाहन या ऑटो-टैक्सी से भी यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Delhi News Live: मनीष सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, समन दिखा एंट्री रजिस्टर में किया हस्ताक्षर