World Book Fair 2023: किताबों के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में वर्ल्ड बुक फेयर (World Book Fair) की शुरुआत हो रही है. ये फेयर 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा. इस बुक फेयर की टाइमिंग सुबह 11 से रात 8 बजे तक होगी. यानी ये फेयर सुबह 11 शुरू होगा और रात 8 तक चलेगा.


इस बार लगने वाले वर्ल्ड बुक फेयर की सबसे खास बात ये होगी कि इसमें G 20 देशों के स्टॉल्स भी नजर आएंगे. साथ ही तकरीबन 2 हजार प्रकाशन इस बुक फेयर का हिस्सा बनेंगे. इस फेयर में 2 हजार से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे.


इन लोगों द्वारा किया जाएगा मेले का उद्घाटन


शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेलिन और एनबीटी के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा समेत अन्य लोगों द्वारा इस बुक फेयर का उद्घाटन किया जाएगा. आखिरी बार 2020 में  वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन भौतिक रूप से किया गया  था. उसके बाद कोरोना माहामारी के चलते इसे ऑनलाइन ही आयोजित किया गया.


दिव्यांग लोगों और बुजुर्गों के लिए फ्री होगी एंट्री


इस बार वर्ल्ड बुक फेयर देखने या किताबों की शॉपिंग करने वाले लोग प्रगति मैदान में गेट नंबर चार से चार से आसानी  से  जा सकते हैं. इस बुक फेयर में बच्चों के लिए 10 और बड़ों के लिए 20 रुपये टिकट का दाम तय किया गया है. बता दें ये वर्ल्ड बुक फेयर नौ दिनों तक चलेगा. इसमें कई साहित्यिक प्रोग्राम होंगे. साथ ही कई बड़े लेखक यहां संवाद और किताबों के विमोचन में हिस्सा लेंगे.


Delhi News Live: एमसीडी की मर्यादा तार-तार, आप-बीजेपी पार्षदों ने सदन में मारपीट के बाद एक-दूसरे पर इस बात की चुनौती


वहीं स्कूली बच्चों, दिव्यांग लोगों और बुजुर्गों के लिए इस फेयर में एंट्री फ्री होगी. बता दें ये वर्ल्ड बुक फेयर नौ दिनों तक चलेगा. इसमें कई साहित्यिक प्रोग्राम होंगे. साथ ही कई बड़े लेखक यहां संवाद और किताबों के विमोचन में हिस्सा लेंगे.