World Health Day 2022: महिलाओं को SDMC का तोहफा, अलग-अलग बीमारियों का हुआ मुफ्त जांच
World Health Day 2022: वर्ल्ड हेल्थ डे पर आरके पुरम सेक्टर 6 स्थित एमसीडी स्कूल में महिलाओं के स्वास्थ्य की मुफ्त अलग-अलग चेकअप किए गए. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी बांटे.
World Health Day 2022: वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने महिलाओं को मुफ्त तोहफा दिया. आरके पुरम सेक्टर 6 स्थित एमसीडी स्कूल में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े अलग-अलग चेकअप कराए गए. शुगर, बीपी, नेत्र, दंत, फेफड़ों, टीबी, मैमोग्राफी की जांच की सुविधा महिलाओं को मुफ्त उपलब्ध कराई गई. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी बांटे गए. अलग-अलग बीमारियों की मुफ्त जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंचीं.
वर्ल्ड हेल्थ डे पर महिलाओं को तोहफा
मौके पर पहुंची महिलाओं को अलग-अलग बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और स्थानीय निगम पार्षद तुलसी जोशी समेत एसडीएमस के अधिकारी मौजूद रहे. मुफ्त जांच का फायदा उठाने आई महिलाओं ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण अन्य किसी बीमारी की जांच नहीं करा पा रहे थे. अस्पतालों में भी कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम हो रहा है.
स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच की व्यवस्था
ऐसे में उन्हें कई बार अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे थे, लेकिन इस तरीके के स्वास्थ्य शिविरों में जांच कराने की सुविधा से बड़ी राहत मिली है. आरके पुरम बोर्ड की निगम पार्षद तुलसी जोशी ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ डे पर महिलाओं के स्वास्थ्य जांच में मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की सुविधा थी. आर्टेमिस हेल्थ केयर की सहायता से शिविर का संचालन हुआ. इसके माध्यम से महिलाएं कैंसर की जांच करा सकती हैं और अन्य जानकारी भी ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की जांच के लिए महिला डॉक्टर और महिला कर्मियों को रखा गया. उन्होंने वादा किया कि महिलाओं की दिक्कत को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर निगम की ओर से लगाए जाते रहेंगे.