Delhi news: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 28 सितंबर 2022 को विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) के अवसर पर पालतू और आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के लिए निशुल्क रेबीज टीकाकरण (Anti Rabies Vaccine) कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम निगम के पशु चिकित्सा विभाग और दिल्ली सरकार के पशु पालन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.
यहां लगेगा कैंप
निगम के अनुसार इसके लिए पांच स्थान निर्धारित किए गए हैं. इसमें पॉकेट ए-3 मयूर विहार, सामुदायिक केंद्र मालवीय नगर,पशु चिकित्सालय नंगली, द्वारका सेक्टर-17, डीसी चौक रोहिणी सेक्टर-9/13 में होगा. पिछले कुछ हफ्तों में नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए हैं. साथ ही मच्छरजनित बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ते देख निगम ने फागिंग शुरू कर दी है. हालांकि केवल उन्हीं स्थानों पर फागिंग की जा रही है जहां से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है. हाल के दिनों में कुत्ता काटने के कई मामले सामने आए हैं. सरकारी अस्पतालों में इन दिनों एंटी रेबीज का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है. कुत्ते के काटने के बाद सरकारी अस्पताल में जो लोग इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं, उनके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ एक सरकारी अस्पताल में जुलाई के महीने की अगर हम बात करें तो 1626 लोगों को वैक्सीन लगी है. ये आंकड़े सितंबर में काफी अधिक बढ़ गए.
इंजेक्शन लगवाने के आंकड़े चौंकाने वाले
दिल्ली-एनसीआर में कुत्ते के काटने के मामलों में काफी इजाफा देखा गया है. कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में भी कुत्ते काटने का अपना इलाज करवाते हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल में जो लोग इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं उनके आंकड़े काफी चौंका रहे हैं.