World TB Day 2022: हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्यूलोसिस डे यानी वर्ल्ड टीबी डे (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. इस मौके पर लोगों को टीबी जैसी बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है. अभी भी टीबी बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता की कमी है. इस बार वर्ल्ड टीबी डे की थीम 'इनवेस्ट टू एंड टीबी, सेव लाइव्स' (Invest to End TB. Save Lives) रखा गया है. इसका मतलब है कि हमें टीबी को खत्म करना है और जिंदगी को बचाना है. आज ही के दिन 1982 में डॉ रॉबर्ट कोच ने माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबरक्यूलोसिस बैक्टीरिया की खोज की थी. टीबी की बीमारी का कारण यही बैक्टीरिया है.


फेफड़ों के अलावा किसी भी अंग में हो सकती है टीबी


खांसने या छींकने से हवा के जरिए टीबी का बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करता है. टीबी की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलनेवाली छोटी-छोटी बूंदों के जरिए अन्य लोग प्रभावित हो सकते हैं. फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी या गले में भी टीबी की बीमारी हो सकती है. लेकिन फेफड़ों में होने वाली टीबी से ही खांसने या छीकंने के जरिए बीमारी फैलती है. एक्सपर्ट का कहना है कि फेफड़ों के अलावा अन्य अंगों में टीबी को एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहा जाता है और टीबी की बीमारी किसी भी अंग में हो सकती है. बीमारी से दूर रहने के लिए जागरूक होना जरूरी है. मरीजों को समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी जाती है क्योंकि टीबी का सही समय पर इलाज ना होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है. टीबी की गंभीर स्थिति में दवा लेने पर भी काम नहीं करती. 


Delhi News: मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी कर रही तिरंगा लगाने का विरोध, हम जान दे देंगे लेकिन झंडा लगाएंगे


पिछले कुछ वर्षों में टीबी के मरीज 25-30 फीसद बढ़े


एबीपी न्यूज को एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में टीबी के मरीजों में करीब 25 से 30 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. इसके पीछे का कारण कोविड-19 की वजह से जांच में हुई देरी हो सकता है. हालांकि दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है पिछले साल अस्पताल में कुल 766 टीबी के मरीजों को भर्ती किया गया था, जिसमें से 190 ऐसे मरीज थे जिन्हें कोविड के साथ-साथ टीबी भी था और बीमारी का इलाज अस्पताल में किया गया.


Delhi News: राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन के बाद राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा ने दिया इस्तीफा