Wrestlers Protest: धरना खत्म! लेकिन घर नहीं जाएंगे पहलवान, साक्षी मलिक बोलीं- ‘अब तानाशाही नहीं सत्याग्रह चलेगा’
Wrestler Protest News: साक्षी मलिक ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगे.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी सत्याग्रह अभी खत्म नहीं हुआ है. ये बात अलग है कि रविवार को मचे हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टैंट और तंबुओं को हटा दिए थे. साथ ही विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया था. उसके बाद कहा गया था कि पहलवानों का सत्याग्रह अब समाप्त हो गया है, लेकिन देर रात तक स्थितियां बदल गईं. पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने ट्वीट कर बताया है कि सत्याग्रह जारी रहेगा. साक्षी मलिक ने तो साफ शब्दों में कह दिया है कि धरना (Wrestlers Protest) समाप्त नहीं हुआ. न ही हम घर वापस लौटेंगे. अब सरकार और पुलिस की तानाशाही नहीं बल्कि सत्याग्रह चलेगा.
साक्षी मलिक ने कहा है कि हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस देश में तानाशाही नहीं बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा. साक्षी मलिक ने एक अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है कैसे सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है.
न्याय मिलने तक घर लौटने का कोई मतलब नहीं
रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नही है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.