Wrestlers Protest: दिल्ली में आज सुबह से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस दौरान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ पिछले 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान नए संसद भवन की ओर बढ़े थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और हिरासत में लिया. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र की हार बताया है. 


दरअसल, दिल्ली पुलिस का विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, 'एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन. दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन. नई संसद बनी तानाशाह का दरबार.'







दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?


दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि, आज नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए किसी को धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. दिल्ली पुलिस ने आज दोपहर तीन बजे तक के नई दिल्ली इलाके में निजी वाहनों के भी प्रवेश पर रोक लगाई थी. खाप पंचायत और किसान संगठनों को चेतातनी दी गई थी कि वो नए संसद भवन की ओर कूच न करें, लेकिन किसान और धरने पर बैठे पहलवान अपनी जिद पर अड़े रहे. 


इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया. रविवार सुबह से किसी को दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया. दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान नए संसद भवन की ओर आगे बढ़े जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- 'आज इन्हें मेडल की कीमत बताएंगे'