Mahavir Singh Phogat Reaches in Wrestlers Protest: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) सहित दूसरे पहलवानों ने दूसरे दिन भी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना जारी रखा. इस बीच लगातार इन्हें लोगों और मशहूर हस्तियों के समर्थन मिल रहा है. साथ ही इस धरने के दूसरे दिन अब तक भारत के 30 से भी ज्यादा रेसलर इनके समर्थन में धरना में शामिल हो चुके हैं. ये सभी यौन शोषण के आरोपी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्क्ष बृज भूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुश्ती में देश का नाम रोशन करने वाली और बीजेपी (BJP) की नेत्री बबीता फोगाट (Babita Phogat) के पिता महावीर सिंह फोगाट भी पहलवानों के धरने में शामिल हुए.
इस मौके पर उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत की. महावीर सिंह फोगाट ने बताया कि उनकी भतीजी विनेश फोगाट और उनके साथी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए मंत्रालय गए थे, जहां से थोड़ी देर पहले ही वो वापस लौटे हैं. उन्हें पता चला है कि आरोपी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को हटा दिया गया, जो कि सरकार का एक अच्छा कदम है.
कोच के खिलाफ भी जल्द से जल्द हो कार्रवाई: महावीर सिंह फोगाट
उन्होंने बताया कि उन्हें कई मौकों पर महिला रेसलरों के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी मिल रही थी, जबकि यौन शोषण के इस मामले के बारे में दो दिनों पहले पता चला है. उनका कहना है कि दोषी कोच के खिलाफ भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए और ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे से महिला रेसलरों के साथ ऐसी घटना न हो.
WFI अध्यक्ष और उनके कोच पर यौन शोषण का आरोप
आपको बता दें कि महिला रेसलरों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और उनके कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से जंतर-मंतर पर रेसलरों का प्रदर्शन भी जारी है, जिसे लगातार समर्थन भी मिलता नजर आ रहा है.
'आरोप साबित हुआ तो फांसी पर भी लटकने को तैयार'
वहीं रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आरोपी बृज भूषण शरण सिंह ने उन पर लग रहे यौन शोषण के आरोप को साफ तौर पर नकारते हुए इसे साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि आरोप साबित हुआ तो वे फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं. वहीं विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- 'LG साहब राजनीति छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें', स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर बोले CM केजरीवाल