Delhi News: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद मयूर विहार थाने में रखा हुआ है. बता दें कि आज सुबह लगभग 11:30 बजे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन की तरफ कूच करना शुरू किया था, क्योंकि वहां पर पहलवानों द्वारा महिला पंचायत का आयोजन किया गया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उन्हें रुकने की हिदायत दी और ये भी बताया कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है. 


इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन तमाम पहलवान आगे बढ़े और उन्होंने बैरीगेटिंग की 3 लेयर तोड़ दी. इसके बाद पुलिस और पहलवानों के बीच संघर्ष हुआ और फिर पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया. इस बीच जानकारी मिली है कि, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक इन सभी को दिल्ली के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग थानों में हिरासत में रखा गया है. फिलहाल, पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि इन्हें कब तक छोड़ा जाएगा. वहीं पुलिस ने इतना जरूर कहा है कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कानून का उल्लंघन किया है इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई की गई.


संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई  


दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया था कि रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए किसी को धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. दिल्ली पुलिस ने आज दोपहर तीन बजे तक के नई दिल्ली इलाके में निजी वाहनों से प्रवेश पर रोक लगा दी थी. खाप पंचायत और किसान संगठनों को चेता दिया गया था कि वो नए संसद भवन की ओर कूच न करें, लेकिन किसान और धरने पर बैठे पहलवान अपनी जिद पर अड़े रहे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया था. रविवार सुबह से किसी को दिल्ली के सीमाओं प्रवेश नहीं करने दिया गया. दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बैठक पहलवान नए संसद भवन की ओर आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Meet Satyendar Jain: अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को बताया हीरो, LNJP जाकर की मुलाकात, देखें तस्वीरें