Randeep Singh Surjewala on Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद के लगातार उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है. इसे लेकर दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर रेसलर्स का तीन दिनों से धरना जारी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर रेप का केस दर्ज होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों के आरोपों की जांच सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सिटिंग जज से कराए. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं, वह कभी भी झूठे आरोप नहीं लगाएंगे.
दूसरी तरफ धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सब साथ दीजिए, हम लड़कियों के साथ बुरा हुआ है. विनेश फोगाट ने कहा, ''लड़कियों का हैरसमेंट होता था. सुबूत के तौर पर हमारे पास हैरसमेंट का ऑडियो भी है. हम यहां आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए आए हैं. हमारे परिजन भी हमारा साथ दे रहे हैं और उनका कहना है कि जो हुआ वैसा किसी एक लड़की के साथ नहीं हुआ. बहुत सारी लड़कियां हैं, जिन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था."
विजेंदर सिंह ने भी की है जल्द से जल्द एक्शन की मांग
इससे पहले कांग्रेस के नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी शुक्रवार को कहा कि इस पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए और इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को फेडरेशन का हिस्सा बनाना चाहिए और उनके सुझावों से ही फेडरेशन चलाना चाहिए. दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी प्रकार का शोषण नहीं हुआ है. विनेश फोगाट के आरोप सरासर झूठे हैं. अगर अगर यह साबित होता है तो वह फांसी पर लटकने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Sambhavna Seth Join AAP: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ आप में शामिल, कहा- 'फ्री बोलना आसान लेकिन...'