Wrestlers Protest: जंतर-मंतर गुस्से में नजर आईं स्वाति मालिवाल, बोलीं- 'दिल्ली पुलिस अगर गुंडागर्दी पर उतरेगी तो...
Wrestlers Protest News: दिल्ली पुलिस के इस रुख पर भड़की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को गुंडा तक कह दिया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर घमासान मचा है. खासकर जंतर-मंतर दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 144 लगने के बाद से इस मसले पर जारी बवाल अब और उग्र हो गया है. बीती रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच मारपीट की सूचना भी सामने आई है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने से रोक दिया है. ताजा सूचना यह है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने की इजाजत दिल्ली पुलिस ने दे दी है.
दिल्ली पुलिस के इस रुख पर भड़की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को गुंडा तक कह दिया है. दरअसल, वह जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची थीं. उन्हें ऐसा करने से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इजाजत नहीं दी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने स्वाति मालीवाल से पूछा कि आप क्यों मिलना चाहती हैं? इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हूं. एक संवैधानिक पद पर हूं. मैं महिला पहलवानों से मिलना चाहती हूं. उनका हाल-चाल जानना चाहती हूं.
इसके बावजूद महिला पहलवानों से मिलने की इजाजत न मिलने के बाद स्वाति मालीवाल ने मीडिया वालों से कहा कि ऐसी क्या बात है कि जंतर मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मेरी संवैधानिक जिम्मेदारी और अधिकार है, इन महिला Wrestlers से मिलना, लेकिन मुझे अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस वालों से पूछा कि अंदर क्या चल क्या रहा है क्यों छावनी बना रहे हैं, मैं किसी को लेकर अंदर नहीं जा रही हूं. मेरे साथ सिर्फ एक एक काउंसलर जाएगी.
गुंडागर्दी पर उतरी दिल्ली पुलिस
इससे आगे स्वाति मालीवाल ने कहाकि कमाल हो गया, क्या गुंडागर्दी मचा रखी है. पहलवानों से न मिलने देना तो अति है. हमें पहलवान महिलाओं की की चिंता है. मैं उनसे मिलना चाहती हूं. दिल्ली पुलिस बिल्कुल गुंडागर्दी पर उतर आई है. इन्हें क्या हो गया है मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. नाराज स्वाति मालीवाल ने कहा कि क्यों बृजभूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह किस तरीके का गुंडा है. अभी तक वह घर में बैठा है और लड़किया सड़कों पर बैठी है.