Wrestlers Protest Delhi: बीजेपी सांसद बृजभूषा शरण सिंह के खिलाफ एक दिन पहले कुश्ती के खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. उसके बाद से कुश्ती के पहलवानों पर लगे तथाकथित यौन उत्पीड़न का आरोप फिर से सुर्खियों में है. इस बार कुश्ती के खिलाड़ियों का आरोप है कि ढाई माह बीत जाने के बाद भी डब्लूएफआई ने बीजेपी सांसद के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस बीच कुश्ती महासंघ में खिलाड़ियों को लेकर उत्पन्न विवाद में अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कूद पड़ी हैं. 


दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ट्विटकर केंद्र सरकार से पूछा है कि जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर तिरंगे की शान बढ़ाई, उनका देश में ही अपमान क्यों हो रहा है? मालीवाल ने पहलवान विनेश फोगट द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर को भी रीट्वीट भी किया है. उन्होंने पोडियम से फुटपाथ शीर्षक से लिखा है कि देश का नाम गौरवान्वित करने वाले ये पहलवान आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में सोए हुए हैं। आज जब ये अपने अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो इनका दाना-पानी तक रोका जा रहा है? क्या इनकी मांग गलत है? कौन देगा इन्हें न्याय, हमें न्याय चाहिए.


 


क्या है पहलवानों की मांग


दरअसल, कुश्ती के इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवान जंतर मंतर पर फिर से धरने पर बैठ गए हैं. इन लोगों की मांग है कि सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच करने वाले निरीक्षण पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे। साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित पहलवानों ने जनवरी में इस मुद्दे को उठाया था. उस समय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत के बाद अपना तीन दिवसीय धरना समाप्त कर दिया था


DWC को दिल्ली पुसिल का जवाब


इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की ओर से जारी नोटिस के जवाब में दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुश्ती के पहलवानों की ओर से उन्हें सात शिकायतें मिली हैं. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी लेकिन अभी तक उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और आपराधिक इतिहास वाले बाहुबली बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय निरीक्षण समिति की घोषणा की थी। निरीक्षण समिति की रिपोर्ट आ गई है. कुश्ती के पहलवान उसी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:  Delhi App based Bus Service: बीजेपी नेता का सीएम केजरीवाल पर हमला, अब ऐप बेस्ड बस सेवा में घोटाले का किया दावा