Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, लगाए सरकार विरोधी नारे, हंगामा...
Wrestlers Protest News: किसानों के हंगामे को लेकर जारी वीडियो में उन्हें जंतर मंतर पर उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है.
Wrestlers Protest Jantar-Mantar: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar ) पर पहलवानों के धरने (Wrestlers Protest ) का आज 16वां दिन है. सोमवार को पंजाब के किसानों का एक जत्था जंतर-मंतर पहुंचा. किसानों ने वहां पहुंचने के बाद नारेबाजी की और पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ धरनास्थल तक पहुंच गए. किसानों के हंगामे (farmers protest) को लेकर जारी वीडियो में उन्हें जंतर मंतर पर उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है. किसान हंगामे के साथ नारे लगा रहे हैं. साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे हैं. उग्र किसान ये भी कह रहे है कि पीएम मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी.
बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कि खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर आज भी जारी है. पहलवानों की मांग है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे. पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने रविवार को एसकेएम और खाप नेता भी पहुंचे थे. जंतर मंतर पर बातचीत के दौरान खाप नेता बार बार कुरुक्षेत्र की लड़ाई की बात कर रहे थे. खाप में शामिल नेताओं का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने उन बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मेडल जीतकर भारत का गौरव दुनिया भर में ऊंचा किया था.
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस बात को लेकर 23 अप्रैल से पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. अब उनके समर्थन में खाप पंचायतों के लोग और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता भी आ गए हैं. इससे पहले सियासी दलों के नेता भी पहलवानों के धरने को अपना समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं.