पहलवानों के समर्थन में किसान मोर्चा, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा चाक-चौबंद
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पहलवानों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा भी समर्थन में आ गया है. इसी के चलते देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.
Delhi News: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के वर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पहलवानों का आंदोलन काफी समय से चल रहा है. इस आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा भी खड़ा हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज बृहस्पतिवार को आहूत देशव्यापी प्रदर्शन करने की तैयारी है. इसी को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए अतिरिक्त चौकियां भी स्थापित की गई हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने दिल्ली की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना नहीं हो. यह एहतियात के तौर पर किया गया है." उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से दिल्ली आने वाले वाहनों की दिल्ली बॉर्डर पर जांच की जा रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान
किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के वर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में एक जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने का मंगलवार को आह्वान किया था. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया कि उसने भारतीय पहलवानों तथा समाज के सभी अन्य वर्गों के प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है.
बता दें कि जंतर-मंतर पर सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने रविवार 28 मई को प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था. रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद इन पहलवानों ने नई बनी संसद भवन तक मार्च निकालने की कोशिश की थी, जिस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, हालांकि बाद में पहलवानों को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में अपने घर की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, जून में DDA ला रहा 23 हजार फ्लैट