Wrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती है बालिग! सूत्रों का दावा- हट सकती है POCSO की धारा
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान बालिग है.
Wrestlers Protest News: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के अनुसार बीजेपी सांसद बृज भूषण पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान बालिग है. बता दें कि नाबालिग महिला पहलवान द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से इंटरनेशनल पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी. आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान को लेकर ये जानकारी पब्लिक डोमेन में आने के बाद से पहलवानों के प्रदर्शन और उनके आरोपों को लेकर नए सिरे चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा ये भी है कि पुलिस रिपोर्ट सही होने पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर में लगाई गई पॉक्सो की धारा हटाई जा सकती है.
केंद्र को 5 दिनों का अल्टीमेटम
बता दें कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के विरोध का आज 39वां दिन है. 28 मई को इस मसले पर केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर की ओर से नए संसद भवन की ओर कूच किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों से काफी संख्या में उनके समर्थकों सहित हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके बाद जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा रखी है.
दिल्ली पुलिस के इस रुख के बाद मंगलवार को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया अपने मेडल्स को हरिद्वार पहुंचकर गंगा में प्रवाहित करने की कोशिश की थी, लेकिन बीकेयू नेता नरेश टिकैत के आगे आने पर पहलवानों ने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का कार्यक्रम पांच दिनों के लिए टाल दिया. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को इंडिया गेट पर धरना जारी रखने के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले कहा है कि पहलवाल कोई और विकल्प दें, हम उस पर विचार का उन्हें धरना जारी रखने की अनुमति दे सकते हैं.
रिपोर्ट सौंपने की बात गलत
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि कुछ मीडिया चैनल पर महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने की खबर प्रसारित किया जा रहा है. इस तरह की खबर पूरी तरह गलत है. यह केस अभी जांच की प्रक्रिया में है. इस मामले में पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में सौंपी जाएगी.