Wrestlers Protest : देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती पहलवानों का धरना और प्रदर्शन (Wrestlers Protest in Delhi) पिछले 11 दिनों से जारी है. आज पहलवानों के इस प्रदर्शन को बूस्टर डोज मिलने की उम्मीद है. दरअसल, बुधवार को पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी खाप यानी 360 खाप पंचायत (360 Khap Panchayat) प्रमुख सहित इससे जुड़े गांवों के प्रधान जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे. इस मौके पर 360 खाप के प्रधान पहलवानों को समर्थन देने का खुला ऐलान कर सकते हैं.
इससे पहले कई किसान संगठनों, सियासी दलों और अन्य सामाजिक संगठन के नेता भी पहलवानों के प्रोटेस्ट का समर्थन दे चुके हैं. इनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जेके के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, वामपंथी नेता वृंदा करात सहित दर्जनों नेता शामिल हैं. अब सबसे बड़ी खाप पंचायतों के प्रधानों के जंतर-मंतर पर पहुंचने से पहलवानों के प्रोटेस्ट को मजबूती मिलेगी. खास बात यह है कि देश के चर्चित अधिकांश पहलवान भी 360 खाप के गांवों व उसके आसपास के इलाकों से ही जुड़े हैं. ऐसे में पहलवानों का हौसला बढ़ेगा. इतना ही नहीं, 360 खाप के इस रुख से दिल्ली पुलिस पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर दबाव भी बढ़ेगा.
1 दिन पहले गोपाल राय ने लगाया था ये आरोप
एक दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि देश की पहलवान बेटियां जिन्होंने देश का नाम रोशन किया, जिनके ऊपर देश गर्व करता है, वो इंसाफ की लड़ाई पिछले 10 दिनों से जंतर मंतर पर लड़ रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर उदासीन है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश का नाम गौरवान्वित करने वाली इन पहलवान बेटियों पर गर्व है. इसके बावजूद उन्हें अपनी बेटियों की आवाज सुनाई नहीं दे रही. खिलाड़ियों का पक्ष सुनने के लिए उनके पास पास समय नहीं है.
दरअसल, इनमें से सात पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसान बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पड़ अड़े हैं. ऐसे में 360 खाप के प्रधानों का आज जंतर-मंतर पर पहुंचना पहलवानों के लिए बूस्टर डोज साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: MCD Revenue Loot: 'BJP ने 15 साल तक MCD में की राजस्व की लूट', सौरभ भारद्वाज का दावा- क्या LG कराएंगे इसकी जांच?