Wrestlers Protest: पहलावनों के समर्थन में आज पालम 360 गांव की महापंचायत, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले
Wrestlers Protest At Jantar-Mantar: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बीजेपी और केंद्र सरकार दोनों की ही किरकिरी हो रही है.
![Wrestlers Protest: पहलावनों के समर्थन में आज पालम 360 गांव की महापंचायत, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले Wrestlers Protest Jantar Mantar Delhi Mahapanchayat of Palam 360 village will be held today in support of Wrestlers ann Wrestlers Protest: पहलावनों के समर्थन में आज पालम 360 गांव की महापंचायत, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/429c15eb017baf74c017dea41488be461683939918202658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protest News: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर पिछले 20 दिनों से देश के वो पहलवान धरने-प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में भारत के लिए मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया, लेकिन ये पहलवान जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पहलावनों कि मांग है कि जब तक यौन-उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कि जाती है, तब तक उनका ये धरना यूंही जारी रहेगा.
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार दोनों की ही किरकिरी हो रही है. पहलावनों के इस प्रदर्शन को जहां विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है, तो वहीं भारतीय किसान यूनियन समेत कई संगठनों और संस्थाओं के अलावा आम-जनों का भी समर्थन मिल रहा है. अब इसमें उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 गांव भी शामिल हो गई है.
13 मई को महापंचायत
13 मई को 11 बजे पालम 360 गांव एक महापंचायत का आयोजन करने जा रही है. इसमें दिल्ली के सभी गांव के अलावा एनसीआर के भी गांवों के पंचायतों के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस पंचायत में पहलावनों के आंदोलन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही उनके समर्थन में कुछ बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं. पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि शनिवार को होने वाली इस पंचायत में दिल्ली के नरेला, बख्तावरपुर, बक्करवाला, सुरहेड़ा, ढांसा और पालम गांव समेत राजधानी के अन्य सभी गावों के तिनिधि शामिल होंगे.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नेता भी शामिल होंगे. इसमें पहलावनों की मांगों और उनके आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही उनके आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्णय लिए जाएंगे. गौरतलब है कि किसानों ने पहलावनों के इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
शनिवार को 360 गांव की पंचायत होनी है, जिसमें भी पहलावनों के इस आंदोलन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. ऐसे में अगर पालम 360 गांव की पंचायत के भी सरकार की अब तक कि गयी लचर कार्रवाई को लेकर कोई कदम उठाया जाता है, तो ये निश्चित ही आरोपी बृजभूषण शरण और केंद्र की बीजेपी सरकार कब लिए मुश्किलें पैदा करने वाला होगा.
Delhi: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, दर्ज हुआ इस मौसम का सबसे अधिक तापमान, शनिवार को धूल भरी आंधी का अनुमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)