Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी, कहा- 'चुल्लू भर पानी में...'
Wrestlers Protest News: आप ने ट्वीट किया कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी, देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. देश अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है.
Delhi Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर कई दिनों से भारतीय पहलवान धरना दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) में कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ट्वीट किया कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी, देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. पूरे देश अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है. हमारी बेटियां हमारे देश की शान हैं. बीजेपी के बलात्कारियों के खिलाफ न्याय की इस लड़ाई में हम इनके साथ हैं.
इस मौके पर आतिशी ने कहा, "केंद्र के नुमाइंदे मेडल लाने वाली खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खिलाड़ियों को अनुशासनहीन कहते हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. पीएम, बलात्कारियों के साथ खड़ा होना बंद कीजिए, आपके राज में एक भी बेटी महफूज नहीं है." आतिशी ने आगे कहा, "जब तक न्याय के लिए खिलाड़ियों की लड़ाई जारी रहेगी, सीएम अरविंद केजरीवाल और आप खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी. दिल्ली सरकार खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को पूरा और समस्याओं को दूर करेगी."
'पूरी सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही'
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये देश का कानून है कि अगर कोई महिला यौन शौषण का आरोप लगाती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज होगा. उसके बावजूद कई महीनों से अपनी बात कह रही हैं और पूरी सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. हमारी खिलाड़ी बहनों की हिम्मत को सलाम जिन्होंने नाम लेकर गुनहगार को चुनौती दी है."
'बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर कैसे बने हुए हैं'
इसके अलावा आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम ने कहा था कि विनेश फोगाट उनके परिवार का हिस्सा है, लेकिन शर्म की बात है कि एक एफआईआर के लिए बेटियों को लंबा धरना देना पड़ रहा है. पीएम मोदी बलात्कारियों के आगे ढाल बन कर क्यों खड़े हो जाते हैं? अभी तक बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर कैसे बने हुए हैं?" बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में मास्टरबेशन के वायरल वीडियो को DCW चीफ ने बताया 'घिनौना', उठाया ये कदम