महीने भर से ज्यादा समय तक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलावनों को भले ही दिल्ली पुलिस ने बीते 28 मई को वहां से हटा दिया है, और बैरिकेटिंग कर पूरे जंतर-मंतर की घेराबंदी कर दी गयी है. पुलिस अब पहलावनों जंतर-मंतर पर धरने की इजाजत नहीं दे रही है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पहलावनों का आंदोलन समाप्त हो गया है. भले ही पहलवान कहीं भी धरणे पर नहीं बैठे हैं लेकिन अंदर अंदर हीं इस आंदोलन को आगे कैसे स्वरूप दिया जाय इस पर पहलवान समेत खाप पंचायत औऱ किसान नेता लगातार चर्चा कर आगे की रणनीति बना रहे हैं.


कटवारिया सराय में एक दिन की भूख हड़ताल


इसी कड़ी में कल पहलवानो के सम्मान में औऱ उन्हें समर्थन देने के लिए पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी, आम आदमी पार्टी के लाडो सराय के पार्षद राजीव चौधरी समेत छतरपुर औऱ सैदुलाजाब के पार्षद एवं आसपास के गाँवो से बड़ी संख्या मे लोगों ने कटवारिया सराय में एक दिन की भूख हड़ताल की. इस दौरान भूख हड़ताल में शामिल हुए लोगों ने पहलावनों के समर्थन में सिग्नेचर अभियान भी चलाया.


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, फेज-4 के लिए 4 किलोमीटर का एलिवेटेड वायाडक्ट तैयार


10 तारीख को सभी खाप पंचायत खिलाड़ियों को लेकर फिर से जंतर मंतर पर धरणे पर बैठने जाएगी


इस एक दिन के सांकेतिक भूख हड़ताल के माध्यम से उन्होंने सरकार को दो टुक अल्टीमेटम भी दिया. 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि सरकार 9 तारीख तक अगर बृजभूषण सिँह को गिरफ्तार नहीं करती है औऱ खिलाड़ियों के ऊपर लगे मुकदमे को नहीं हटाती है तो 10 तारीख को सभी खाप पंचायत गांव देहात के लोग एवं अन्य लोग खिलाड़ियों को लेकर फिर से जंतर मंतर पर धरणे पर बैठने जाएगी औऱ अगर दिल्ली पुलिस रोकने की कोशिश की तो पुरे देश मे जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.


कुरुक्षेत्र की पंचायत में नौ जून तक का सरकार को दिया अल्टीमेटम दिया


सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक चले इस भूख हड़ताल में कटवारिका सराय गांव के अलावा बेर सराय, नेब सराय, लाडो सराय, मुनीरका और अन्य गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर पालम 360 खा के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि यह पहलवान जिस दिन आकर जंतर मंतर पर बैठे थे उसी दिन से पालम 360 इनके साथ मज़बूती से खड़ी है और जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता इनके साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी, क्योंकि यह पालम 360 के अंतर्गत दिल्ली में धरना शुरू हुआ था और इन पहलवानों को न्याय दिलाने की पालम 360 की ज़िम्मेदारी बनती है. उन्होने कहा कि कल कुरुक्षेत्र की पंचायत में हमने नौ जून तक का सरकार को अल्टीमेटम दिया है. सरकार नौ जून तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार करे और पहलवानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस ले.