Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान और उनके समर्थकों ने आज नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद संसद भवन की ओर धरना प्रदर्शन के लिए कूच किया. वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन पहलवान संसद भवन की ओर जाने की जिद पर अड़े रहे.


इसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया. वहीं अब इसको लेकर डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीटी कर कहा कि, 'नई पार्लियामेंट की भव्य बिल्डिंग बनने से लोकतंत्र कैसे सुदृढ़ होगा. जब तक उसमें ब्रिज भूषण जैसे गुंडे बैठे होंगे और न्याय मांगती हुई बेटियों को पुलिस सड़क पे खदेड़ेगी?






'पूरी कायनात भी इनके जज्बे को झुका नहीं सकती'


स्वाति मालीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा कि, 'एक गुंडे ब्रिज भूषण को बचाने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस लगा दी गई है. इस वीडियो में ये @SakshiMalik और उनके पति सत्यव्रत पहलवान हैं. पूरी कायनात भी इनके जज्बे को झुका नहीं सकती है. आगे स्वाति मालीवाल ने कहा  इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है.'







सभी पहलवान हिरासत में


बता दें कि, जंतर-मंतर पर भारी हंगामें के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें वसंतकुंज थाने ले गए हैं. धारा 144 के उल्लंघन के चलते अब ये धरना यहीं खत्म हो गया है. अब पहलवान वापस जंतर-मंतर नहीं लौट पाएंगे. 


ये भी पढ़ें:  
New Parliament Building: कपिल मिश्रा बोले- 'अब लग रहा ये छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और मौर्य के वंशजों की संसद है'