Wrestlers Protest in Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती पहलवान संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है. भारतीय पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई होने तक जंतर-मंतर पर अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को घोषणा की कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेगा.
एसकेएम के इस एलान से साफ है कि पहलवानों का धरना अभी समाप्त होने की उम्मीद बहुत कम है. ऐसा इसलिए कि दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी जिद्द पर अड़े हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की है. एसकेएम ने अपने एक बयान में कहा कि सात मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश से एसकेएम के कई वरिष्ठ नेता सैकड़ों किसानों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर का एक बार फिर दौरा करेंगे. संगठन के नेता धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रदर्शनरत पहलवानों को अपना समर्थन देने का भी एलान करेंगे.
SKM के नेता केंद्र सरकार का फूकेंगे पुतला
एसकेएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 11 से 18 मई तक सभी राज्यों की राजधानी, जिला मुख्यालयों और तालुकों में पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा. जनसभाएं और प्रदर्शन मार्च होंगे और बृजभूषण शरण सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को कहा था कि बड़ी संख्या में किसान डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आठ मई को जंतर-मंतर पर एकत्रित होंगे.
पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन
बता दें कि भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. धरने पर बैठे पहलवान बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. एसकेएम ने केंद्र सरकार द्वारा अब तक निरस्त कर दिए गए कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: खत्म नहीं हुआ कोरोना संकट! 24 घंटे में सामने आए 113 मरीज, पॉजिटिविटी रेट...