Delhi News : दिल्ली महिला आयोग ने एक स्कूटी पर सेक्स अल्फाबेट्स पंजीकृत संख्या को लेकर आपत्ति जताई है. इसको लेकर आयोग ने परिवहन विभाग को नोटिस जारी किया है. आयोग द्वारा वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव किए जाने की मांग की है. आयोग को इस मामले में एक लड़की द्वारा हाल ही में शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित युवती ने बताया था कि हाल ही में उसने ने एक नई स्कूटी खरीदी थी. उसके वाहन पंजीकरण संख्या पर एक अटपटा नंबर मिला हैं. जिसमें 'सेक्स' S.E.X अल्फाबेट्स लिखे हुए हैं.


महिला आयोग का परिवहन विभाग को नोटिस
महिला आयोग को मिली शिकायत के अनुसार लड़की को इस अल्फाबेट्स के कारण गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. लड़की ने आयोग को बताया कि इस शब्द के कारण आस पास के लोग उसे ताना मारते हैं और उसे चिढ़ाते भी हैं. जिसकी वजह उसे कही आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जरूरी कामों के लिए भी घर से बाहर निकलना नामुमकिन सा हो गया है.


जल्द पंचीकरण नंबर बदलने को कहा
आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है. इसके साथ ही आयोग द्वारा परिवहन विभाग को इस श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या प्रस्तुत करने और साथ ही विभाग को प्राप्त ऐसी सभी शिकायतों का विवरण भी देने को कहा है. आयोग ने परिवहन विभाग से 4 दिन के भीतर मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जारी करने को कहा है.


महिला आयोग ने जताया खेद
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मैंने परिवहन विभाग को 'सेक्स' शब्द वाले इस आवंटन श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या आयोग को सूचित करने को कहा है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो इतनी नीच सोच रखते हैं और लड़कियों को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. मुझे इस बात का गहरा खेद ही की लड़की को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी. हमने लड़की द्वारा मिली शिकायत के बाद इस मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग नोटिस भेजा गया है.


 


ये भी पढ़ें-


MCD Election 2022: आप ने की 'MCD बदलाव अभियान' की शुरुआत, गोपाल राय बोले- दिल्ली को बीजेपी ने दिए '3 कूड़े के पहाड़ और भ्रष्टाचार' का अंबार


NEET PG Counseling 2021: मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन तेज, दिल्ली के इन अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित