Yamuna Cleaning: यमुना की सफाई के लिए अब जामा मस्जिद में हुआ एलान, मौलवियों ने आवाम से की ये अपील
Delhi: जामा मस्जिद ने अपनी घोषणा में कहा कि लंबे समय के बाद सरकार ने यमुना नदी को साफ करने के लिए एक तेज कदम उठाया है और नदी को साफ करने में सरकार की भूमिका के अलावा लोगों के समर्थन की भी जरूरत है.
Delhi News: यमुना (Yamuna) को निर्मल बनाने के लिए दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के नेतृत्व वाले अभियान का जामा मस्जिद (Jama Masjid) समेत कई मस्जिदों के मौलवियों ने समर्थन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा है कि वे इस लक्ष्य को हासिल करने में अपनी भूमिका निभाएं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना नदी की सफाई का अभियान 16 फरवरी को शुरू किया था.
मौलवियों ने की यमुना को साफ करने की अपील
उन्होंने कहा था कि नदी के दिल्ली में पड़ने वाले हिस्से को 30 जून तक पुनर्जीवित करने का लक्ष्य है. उपराज्यपाल की पहल के मद्देनजर यहां कई मस्जिदों के मौलवियों ने शुक्रवार को लोगों से यमुना को साफ करने और इसका कायाकल्प करने की अपील की. मुगलकालीन जामा मस्जिद के अलावा द्वारका और रोहिणी की मस्जिदें, पुरानी दिल्ली के दरियागंज स्थित बडवाली मस्जिद और हजरत निजामुद्दीन दरगाह स्थित मस्जिद ने भी लोगों को इस अभियान के महत्व से अवगत कराया.
यमुना की सफाई बड़ा मुद्दा
मस्जिदों में लोग जुमे की नमाज के लिए एकत्र हुए थे. जामा मस्जिद ने अपनी घोषणा में कहा कि लंबे समय के बाद सरकार ने यमुना नदी को साफ करने के लिए एक तेज कदम उठाया है और नदी को साफ करने में सरकार की भूमिका के अलावा आम लोगों के समर्थन की भी जरूरत है. बता दें दिल्ली में यमुना की सफाई सरकार और विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से 2025 तक यमुना नदी को साफ करने का लक्ष्य रखा है. वहीं दूसरी ओर 30 जून तक उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी दिल्ली के भीतर 22 किलोमीटर के यमुना के स्ट्रैच को साफ करने की मुहिम चला रखी है.