Delhi News: दिल्ली में मानसून के पहले यमुना की सफाई का काम तेज, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी अहम जानकारी
Delhi Latest News: मानसून से पहले ही दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया है. यमुना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया.
Yamuna River Cleaning In Delhi: दिल्ली में मानसून के आने से पहले ही यमुना नदी की सफाई के काम को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार को डर है कि पिछली बार की तरह इस बार भी भारी बारिश के बाद हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ जाएगा.
यमुना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण
दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार शाम अधिकारियों के साथ यमुना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. बारिश से पहले ही दिल्ली सरकार सभी तैयारियों को पूरा कर लेना चाहती है, ताकि पिछली बार की तरह हो रही तेज बारिश के बाद आई बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार रहे. दिल्ली में यमुना से आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से यमुना की सफाई करवाई जा रही है.
पायलट कट भी बनाए गए
आईटीओ बैराज के सभी गेटों को खोल दिया गया है. पायलट कट भी बनाए गए हैं, जिससे सारा गाद पानी के साथ ही बह जाए. आम आदमी पार्टी का दावा है कि चाहे जितनी भी बारिश हो, चाहे पीछे से जितना भी पानी छोड़ा जाए, यमुना नदी में बाढ़ नहीं आएगी. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के अनुसार, पिछली बार बरसात के दौरान जब काफी तेज बारिश हुई थी और पीछे से पानी भी छोड़ गया था, तो कई दशकों में इतना पानी दिल्ली में नहीं आया था.
सिंचाई और सिल्ट डिपार्टमेंट ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है
इस बार दिल्ली के सिंचाई और सिल्ट डिपार्टमेंट ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. मंत्री का कहना है कि पिछले तीन महीने से यह काम लगातार चल रहा है. इस बार पिछली बार की तरह चाहे जितना पानी यमुना में आ जाए लेकिन वह सड़कों तक नहीं पहुंचेगा.
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हरियाणा के साथ मिलकर बैराज की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है. किसी भी तरीके की कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी. उन्होंने भरोसा जताया है कि इस बार यमुना में बाढ़ नहीं आएगी और उसका असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Raaj Kumar Anand: दिल्ली विधानसभा के दलबदल रोधी कानून के नोटिस पर राज कुमार आनंद बोले- 'मैं अपने...'