Delhi Yamuna River: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) की ओर से यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों का कायाकल्प करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहा हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों एलजी की तरफ से यमुना के किनारे गुजरात (Gujarat) के साबरमती नदी (Sabarmati River) जैसा रिवरफ्रंट बनाने के लिए डीडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यमुना नदी के रिवरफ्रंट के लिए जगह भी चुन लिया गया है और बहुत जल्द दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से इसकी प्लानिंग और डिजाइन को लेकर भी काम पूरा कर लिया जाएगा. रिवरफ्रंट यमुना नदी को आकर्षक बनाने वाला होगा.


एलजी की ओर से पूर्वी दिल्ली में रिंग रोड और एनएच 24 की क्रॉसिंग के पास एक स्थान को रिवरफ्रंट के लिए निर्धारित किया गया है. यमुना नदी के किनारे बनाए जाने वाले इस रिवरफ्रंट की योजना की जिम्मेदारी डीडीए को सौंपी गई है, जो इसकी प्लानिंग और पूरी डिजाइन से लेकर निर्माण की रूपरेखा को तैयार करेगा. वैसे अनुमान के मुताबिक इस योजना को पूरे होने में संभवत 3 से 4 साल तक का समय लग सकता है, लेकिन इससे साफ लग रहा है कि दिल्ली के एलजी यमुना की तस्वीर बदलने को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में हैं.


यमुना का जलस्तर अभी सामान्य नहीं


मार्च के महीने में ही यमुना का जल स्तर लगातार कम हो रहा है, जो दिल्ली को एक बड़े संकट की तरफ इशारा कर रहा है. पर्यावरण विशेषज्ञों का यह मानना है कि इस बार दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश होना बहुत आवश्यक है, नहीं तो दिल्ली पर पानी का गंभीर संकट होगा. फिलहाल वर्तमान में भी दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट गहराता नजर आ रहा है. वहीं यमुना नदी के कम होते जल स्तर की वजह से वाटर प्लांट से पानी सप्लाई की क्षमता कम होना भी लोगों की परेशान को बढ़ाने वाली है.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: द्वारका से अवैध हथियारों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, MP के इस शहर से हथियार लाकर Delhi-NCR में करता था सप्लाई