Delhi Yamuna River News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) की ओर से बीते 11 मार्च को यमुना नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था. स्वच्छता के साथ-साथ यमुना के कायाकल्प को लेकर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया था. अब इस आदेश का असर भी दिखने लगा है. यमुना के किनारे शास्त्री नगर (Shastri Nagar) स्थित बेला फार्म गढ़ी पर एक नया पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा. उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात होगी और डीडीए की ओर से वन विभाग के साथ मंगलवार को इस प्रोजेक्ट की शुरुआत भी कर दी जाएगी.


यमुना के किनारे शास्त्री नगर स्थित बेला फार्म के पास एक नया पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रोजेक्ट पर मंगलवार से काम शुरू किया जाएगा. इससे पहले एलजी की ओर से यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों के 11 किलोमीटर के हिस्से को नए सिरे से विकसित करने के लिए अधिकारियों को विशेष हिदायत दी थी. साफ-सफाई के साथ-साथ यहां पर 3 लेयर की हरियाली होगी, जिसमें प्रथम लेयर में रिवराइन घास का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे हिस्से में बांस उगाई के आधार पर लेयर तैयार किया जाएगा. वहीं तीसरे हिस्से में सुगंधित फूल और पौधे होंगे. स्वच्छता को लेकर भी यहां सख्त नियम लागू किए जा सकते हैं.


यमुना नदी के स्वच्छता का मुद्दा रहा है राजनीति का केंद्र


यमुना नदी की स्वच्छता का मुद्दा हमेशा से ही राजनीति के केंद्र में रहा है, लेकिन बीते हफ्ते एलजी के निरीक्षण के बाद अब दिल्ली वालों को उम्मीद जगी है कि इसका अब कायाकल्प होगा. दैनिक जीवन में उपयोग के साथ-साथ यमुना नदी राजधानी के लिए अनेक मायनों में महत्वपूर्ण है, जिसके अनुसार एलजी के दिए गए दिशा-निर्देश पर अब युद्ध स्तर पर इसकी तस्वीर को बदलने के लिए अधिकारियों की ओर से प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में यह भी माना जा रहा है कि यहां पर एक से दो झील, नहर बनाने का काम भी डीडीए की ओर से किया जाएगा, जिससे राजधानी में होने वाले जल संकट से भी निजात मिल सके.


ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee Election: एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से कराने की मांग, 22 मार्च को दिल्ली HC में सुनवाई