Yamuna River Pollution: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगले चुनाव तक यमुना नदी को साफ कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अगले चुनाव में सब के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यमुना साफ रहनी चाहिए, 70 साल लगे इतना गंदा होने में ये तो दिन में ठीक नहीं होगा, अगले चुनाव से पहले साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा. उन्होंने दावा किया कि 2025 तक यमुना साफ कर लेंगे.


सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैंने इस चुनाव में वादा किया था कि अगले चुनाव तक हम यमुना साफ कर देंगे. अगले चुनाव से पहले मैं आप सब के साथ यमुना में डुबकी लगाऊंगा. मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. ज़ुबान का पक्का हूं. अगले चुनाव के पहले यमुना ज़रूर साफ़ करेंगे." उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने के लिए छह एक्शन प्वाइंट बनाए गए हैं.


दिल्ली सरकार ने बनाए छह एक्शन प्वाइंट 



  • दिल्ली का जो सीवर है, वो अनट्रीटेड है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है. पहला काम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्ध स्तर पर काम. नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं जो पुराने हैं उनकी कैपेसिटी बढा रहे है, पुराने वालों की टेक्नॉलाजी बदल रहे हैं.

  • 4 गंदे नालों की सफाई वहीं पर होगी, कुछ को एसटीपी की तरफ डाइवर्ट करेंगे

  • इंडस्ट्रियल वेस्ट की सफाई कागजों में होती है. नाले में डाल देते हैं इस पर नकेल कसेंगे.

  • जितने झुग्गी झोपडी कॉम्लेक्स हैं उनकी टॉयलेट की गंदगी है उसे नालियों में बहा दिया जाता है. जनसुविधा केंद्र की गंदगी को सीवर से अटैच किया जाएगा.

  • आपके घर तक के सीवर तक कनेक्शन खुद लगा देंगे. चार्ज बहुत कम कर दिए हैं. कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे.

  • सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू कर दिया है. 


गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए छठ के दौरान यमुना की गंदगी को लेकर खूब राजनीति देखने को मिली. यमुना घाट के किनारे छठ मनाने की इजाजत नहीं दी गई थी. बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया था कि यमुना की गंदगी को छुपाने के लिए छठ पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी गई थी. बता दें कि डीडीएमए ने कोरोना के मद्देनजर यमुना नदी के किनारे छठ मनाने की इजाजत नहीं दी थी.


Delhi News: दिल्ली के मंदिरों में साधु बनकर रह रहा था व्यक्ति, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये खुलासा


Delhi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखी अपनी पहली किताब Lal Salaam, जानिए क्या है इसमें