Delhi Yamuna Water Level: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश लगातार जारी है. इस बीच यमुना नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल को पार कर गया है. सोमवार (10 जुलाई) दोपहर 1 बजे यमुना का जलस्तर 204.73 मीटर दर्ज किया गया. दिल्ली में यमुना का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर, जबकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर है. हथिनीकुंड बैराज से 1,90,837 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि यमुना के 206 मीटर के निशान को छूने पर नदी के आस-पास के निचले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू किया जाएगा. 


सरकार पूरी तरह से तैयार है- सीएम केजरीवाल


सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति संभवत: पैदा नहीं होगी. मूसलाधार बारिश और यमुना के बढ़ते जल स्तर पर बैठक करने के बाद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार स्थिति पर निकटता से नजर रख रही है और इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘अप्रत्याशित बारिश ने लोगों के लिए समस्या पैदा कर दी है और दिल्ली की प्रणाली इसे झेलने में सक्षम नहीं थी. बारिश के बाद हर साल कुछ इलाकों में पानी भर जाता है और कुछ ही घंटों में पानी निकल जाता है, लेकिन 153 मिलीमीटर बारिश अप्रत्याशित है. ऐसा करीब 40 साल पहले हुआ था.’’ 



Delhi Mukarba Underpass: दिल्ली एलजी के इस फैसले बनेगा अंडरपास, मुकरबा चौक को जाम मुक्त बनाने का रास्ता साफ


मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय जल आयोग के संपर्क में हैं और उन्होंने दावा किया कि मौसम की भविष्यवाणियों से संकेत मिलता है कि भले ही और बारिश होगी, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से सड़कों पर कुछ गड्ढे हो गए होंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इन्हें पत्थरों से भरा जाएगा. हमने सड़क धंसने की घटनाओं की भी जांच के आदेश दिए हैं. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र, जो एक वीवीआईपी क्षेत्र है, में जलभराव हो गया है. हमने उनसे (एनडीएमसी) समस्याओं को हल करने के लिए कहा है.’’ 


Delhi politics: AAP सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में जलभराव के लिए CM केजरीवाल जिम्मेदार