Delhi Flood News: बाढ़ के हालात के बीच दिल्ली में राहत की खबर है. यमुना का जलस्तर दिल्ली में घटा है. गुरुवार (13 जुलाई) रात 10 बजे पानी 208.63 मीटर पर पहुंच गया. गुरुवार रात नौ बजे यमुना का जलस्तर  208.65 मीटर था. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के निदेशक शरद चंद्र ने बताया कि शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज पर जल प्रवाह की दर शाम चार बजे गिरकर 80,000 क्यूसेक हो गई. दिल्ली में यमुना के उफान पर आने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गये.  यमुना में जलस्तर में वृद्धि के कारण सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे सहित सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. 


Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बाद DU और IPU की परीक्षाएं स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम?


पुराने रेलवे पुल पर नदी का जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने इसे 'चरम स्थिति' बताया. यमुना के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. वहीं, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. 


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को निर्देश दिया कि शहर के सभी गैर-जरूरी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे. प्राधिकरण ने शहर के निजी प्रतिष्ठानों को घर से काम करने की सलाह दी है. दिल्ली में पिछले चार दिन में यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी. यह रविवार सुबह 11 बजे 203.14 मीटर से बढ़कर सोमवार शाम पांच बजे 205.4 मीटर पर पहुंच गया था, जो उम्मीद से 18 घंटे पहले खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. 


यमुना का जलस्तर सोमवार रात 206 मीटर के निशान को पार कर गया था, जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा और सड़क एवं रेल यातायात के लिए पुराने रेलवे पुल को बंद कर दिया गया था. वहीं, बुधवार को दोपहर एक बजे तक यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर और रात 10 बजे तक 208 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ‘भारी बारिश’ की संभावना व्यक्त की है.