Delhi News: देश की राजधानी यमुना का जल स्तर (Yamuna Water Level) तेजी से बढ़ने और आगामी कुछ दिनों तक लगातार बारिश के पूर्वानुमान ने दिल्ली वालों को एक बार फिर बाढ़ के मुहाने पर ला खड़ा किया है. यमुना का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. यमुना के जल स्तर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि भारतीय रेल रे पुराना लोहा पुल पर रेल का आवागमन फिर से रोक दिया है. दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ओर से सोमवार तड़के जारी आंकड़ों के मुताबिक यमुना का जल सतर सुबह 3 बजे के बाद से खतरे के निशान 206.57 मीटर दर्ज किया था, जो अलार्मिंग कंडिशन का प्रतीक है. बीती रात 10 बजे यमुना का पानी 206.44 मीटर दर्ज किया गया था.
बता दें कि पिछली बार यमुना में बाढ़ का पानी वजीराबाद, चंद्रावाल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भर जाने की वजह से बंद करना पड़ा था. तीन-तीन वाटर प्लांट करने की वजह से पांच दिनों तक दिल्ली वालों को 25 प्रतिशत वाटर क्राइसिस का सामना करना पड़ा था. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के दिल्ली पहुंचने से पहले से ही यमुना नदी चौथी बार खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है. रविवार शाम 9 बजे तक इसका जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर 206.48 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो सुबह 205.81 था. भारत मौसम विभाग (IMD Alert) ने बताया कि 29 जुलाई तक दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की और भारी बारिश होने की संभावना है.
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू
इस बार चिंता की बात यह है कि हिंडन में उफान से गाजियाबाद व नोएडा में इसके आसपास के घरों में पानी घुस गया है. हिंडन के पानी के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को घर खाली करने को कह दिया है. दरअसल, यमुना की सहायक नदी हिंडन के भी उफान पर होने से नोएडा-गाजियाबाद में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. नदी किनारे बसे क्षेत्र पानी में घिर गए हैं. सिटी फॉरेस्ट में छह फुट तक तो मोरटा और करहेड़ा कॉलोनी में दो फुट तक पानी भर गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. डूब वाले क्षेत्र से लोगों को बाहर निकलाने के लिए प्रशासन को नाव बुलानी पड़ी है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने भी निचले इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. हिंडन के करीब बसे पांच गांवों से शनिवार को करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया है.
पानी में डूबने से 1 बच्चे की मौत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में तीन वर्षीय एक बच्चा खेलते समय अपने घर के बाहर जमा पानी में डूब गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल द्वारा शनिवार रात दस बजकर 24 मिनट पर प्रेम नगर पुलिस थाने में इस मामले की सूचना दी गई थी. अस्पताल में लड़के के अभिभावक ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर बारिश की वजह से पानी इकट्ठा हो गया था और खेलते समय उसका बच्चा उसमें डूब गया. उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किराड़ी के एकता एन्क्लेव इलाके में हुई लड़के की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं.