Mahatma Gandhi News: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अपने भड़काउ और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई गई और वीडियो के आधार पर मसूरी थाने की पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महंत यति नरसिंहानंद डासना के देवी मंदिर के महंत के साथ साथ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी हैं.


महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी
इस वीडियो में महंत ने महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के लिए बेहद ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. टिप्पणी के जरिए महात्मा गांधी को 'हिंदू विरोधी' साबित करने की पुरजोर कोशिश की है. वीडियो में यति नरसिंहानंद कह रहे है 'महात्मा गांधी के कारण ही संत और महात्मा आज जेल जाने के लिए मजबूर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में ये तक कह दिया कि महत्मा गांधी अंग्रेजों का दलाल था.' साथ ही उनको लेकर महिलाओं के लिए बेहद ही अभद्र टिप्पणी की है.


Delhi Metro में लड़की ने लड़के पर बरसाए थप्पड़, कहा- 'मेरी जिंदगी में मत आइयो', Video Viral


पुलिस ने लगाई नफरत फैलाने की धारा 
गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिलते है वीडियो की जांच कराई गई. जिससे साफ हो गया कि वीडियो यति महंत नरसिंहानंद का ही है. वीडियो को संज्ञान लेने के बाद केस दर्ज किया गया है. इस केस की तहरीर यूपी पुलिस में तैनात दरोगा राम सेवक ने दी है. ये विवादित वीडियो 13 जुलाई की रात को ट्वीट किया गया है.


गाजियाबाद पुलिस ने इस केस में झूठ बोलकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धारा लगाई है. एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ये कोई पहले मामला नहीं है जब यति नरसिंहानंद पर विवादित बयान के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है.


नरसिंहानंद अपने बयान पर कायम 
यति नरसिंहानंद पर गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और उत्तराखंड में 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बलवा, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, विवादित बयान देने, आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य 18 मामले दर्ज हैं. यह मुकदमे महाराष्ट्र, गाजियाबाद, हरिद्वार, दिल्ली के थानों में दर्ज किए गए हैं. लेकिन ये सभी मामले लगभग विचाराधीन हैं. इस नए मुकदमे के बाद जहां गाजियाबाद पुलिस जल्द करवाई करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर यति नरसिंहानंद अपने बयान पर कायम है. 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, इस उम्मीदवार को देगी समर्थन