Year Ender 2022: नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली (Delhi) समेत पूरा देश तैयार है. लोगों की तरफ से हर्षोल्लास के साथ इसके आगमन की तैयारी की जा रही है, लेकिन 2022 में अनेक ऐसी घटनाएं घटी, जिसको लेकर दिल्ली देश-दुनिया के केंद्र में बना रहा. राजनीतिक, सांप्रदायिक और आपराधिक घटनाओं में से कुछ ने दिल्ली को गहरे जख्म भी दिए हैं, लेकिन नए संकल्प और ऊर्जा के साथ दिल्ली साल 2023 में प्रवेश करने जा रही है.
हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान शरारती तत्वों की तरफ से यात्रा पर पथराव करने की वजह से माहौल बिगड़ गया था और इस हिंसा में आधा दर्जन पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद कई हफ्तों तक राजधानी के कई इलाकों में तनावपूर्ण माहौल था, लेकिन प्रशासन के सूझ-बूझ की वजह से अन्य इलाकों में धधक रही चिंगारी को शांत किया गया.
नूपुर शर्मा के बयान के बाद जमकर मचा था बवाल
एक चैनल पर डिबेट शो के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला काफी समय तक सुर्खियों में रहा. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में हिंसा और दर्दनाक घटनाएं भी हुईं. इस बयान का प्रभाव केवल देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य मुस्लिम देशों में भी देखने को मिला. वैसे बीजेपी की ओर से नूपुर शर्मा को कुछ ही दिनों में 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया.
इस साल भी राजधानी को नहीं मिला प्रदूषण से निजात
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के लोगों को दम घोंटू हवा ने सांस लेना तक मुश्किल कर दिया. नवंबर और दिसंबर के महीने में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में धुंध स्मॉग का जबरदस्त प्रभाव देखा गया. इसके अलावा एक्यूआई आंकड़ा 400 के पार जैसे बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से इस बार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 15 सूत्रीय प्लान और वॉर रूम जैसी योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन उसका जमीन पर असर नहीं देखने को मिला. इस मुद्दे को लेकर भी जमकर दिल्ली में सियासत हुई, आरोप-प्रत्यारोप के साथ नेताओं की बयानबाजी भी चरम पर रही. वर्तमान में विशेषज्ञों के अनुसार चिंता जाहिर करते हुए कहा गया है कि दिल्ली के नए साल की शुरुआत भी प्रदूषित हवा में सांस लेकर ही होगी.
श्रद्धा हत्याकांड ने दिल्ली समेत पूरे देश को दहला दिया
दिल्ली के महरौली क्षेत्र में श्रद्धा नाम की लड़की के दोस्त आफताब ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी, जिसके बाद यह मामला केवल दिल्ली में नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी सुर्खियों में रहा. आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके लाश के 35 टुकड़े करके पास के जंगल में फेंक दिया. इस घटना ने मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया. वर्तमान में आफताब न्यायिक हिरासत में लिए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप ने रचा इतिहास
7 दिसंबर 2022 दिल्ली एमसीडी चुनाव का नतीजा आते ही आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया. 15 सालों से दिल्ली एमसीडी सत्ता पर काबिज बीजेपी के किले को ध्वस्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. इसके साथ ही लगभग 8 साल से दिल्ली की भी सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने महज 10 सालों में राष्ट्रीय पार्टी बनने की तरफ मजबूती से कदम रख दिया. वैसे इस चुनाव में बीजेपी को भी 104 सीट हासिल हुई और अब नए साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होगा.
शराब नीति को लेकर जमकर मचा सियासी घमासान
दिल्ली सरकार की ओर से बनाई गई नई शराब नीति को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जमकर खींचातानी देखने को मिली थी. इसके बाद उपराज्यपाल की ओर से नई आबकारी नीति पर रोक लगाते हुए पुरानी आबकारी नीति को ही लागू कर दिया गया था. सीबीआई दफ्तर से लेकर डिप्टी सीएम के आवास और सड़कों तक आबकारी नीति को लेकर जमकर घमासान मचा था. दिल्ली एमसीडी चुनाव तक बीजेपी और आम आदमी पार्टी में इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी भी काफी हुई.
ये भी पढ़ें- Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर 1 जनवरी से रहेगा बंद, जानें- नोएडा वालों को दिल्ली आने-जाने के लिए क्या हैं विकल्प?