Goodbye 2023: साल 2023 समाप्त होने में सिर्फ 18 दिन शेष है. देश की राजधानी में इस साल जी-20 समिट के साथ कई अच्छी घटनाएं हुईं, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी हत्या, रेप, छेड़खानी व अन्य आपराधिक घटनाओं की वजह से देश की राजधानी दिल्ली की देश और दुनिया में छवि धूमिल हुई. कुछ मामलों में देश को शर्मसार भी होना पड़ा. आइए, ऐसे पांच बड़े आपराधिक मामले को जानें जिनकी वजह से दिल्ली की दुनिया भर में छवि धूमिल हुई थी. 


1. दिल्ली न्यू ईयर कार ड्रैगिंग केस 


साल 2023 की शुरुआत ही दिल्ली को शर्मसार करने वाली घटना से हुई थी. दरअसल, सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात 20 साल की अंजलि के साथ जो घटना हुई उसने लोगों को अचंभित कर रख दिया. अंजलि का पहले कार एक्सीडेंट हुआ और उसके बाद करीब 14 किलोमीटर तक उसकी लाश कार के साथ घसीटती चली गई. नये साल के जश्न पर नशे धुत्त कार चालकों को इसके बारे में जब तक पता चला तब तक अंजलि की हड्डियां घिस चुकी थीं. मृतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था. अंजलि की दिल दहलाने वाली दर्दनाक मौत ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. इसको लेकर दुनिया भर में राष्ट्रीय राजधानी की किरकिरी हुई थी. 


2. जापानी महिला के साथ छेड़खानी


दिल्ली के लोगों को दुनिया भर में शर्मसार करने वाली दूसरी बड़ी घटना उस दिन हुई जिस दिन पूरा देश होली के जश्न में डूबा था. इस मामले में जापानी ब्लॉगर के साथ होली के दिन छेड़छाड़ की इस घटना को इंटरनेशनल मीडिया ने जोरदार तरीके से उछाला था. जापानी महिला से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसमें होली पर रंग लगाने के नाम पर जापानी महिला के साथ छेड़खानी करते कुछ युवकों को देखा गया था. वीडियो में कुछ युवा महिला के साथ अशोभनीय आचरण करते दिखाई दिए थे. 


3. साक्षी मर्डर केस  


दिल्ली के शाहबाद डेरी क्षेत्र में 28 मई 2023 को 16 साल की नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या कर दी गई. इस मामले में पहले दोषी ने साक्षी को बार-बार चाकू गोद हत्या की. उसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. जिस समय आरोपी साक्षी को मार रहा था उस वक्त गली से और लोग भी गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इस घटना ने इतना तूल पकड़ा की देशभर में प्रदर्शन हुए. साक्षी मर्डर मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि कोई भी साक्षी की मदद करने सामने नहीं आया. 


4. शाहबाद डेयरी दुष्कर्म केस 


साक्षी मर्डर केस के एक माह बाद 27 जून 2023 को शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. घटना के वक्त नाबालिग लड़की पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी थी. उसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग समेत पांच को गिरफ्तार किया. आरोपियों में से एक नाबालिग और दो बालिग राहुल उर्फ छोटू (19) और बॉबी (20) ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों बालिग के खिलाफ 21 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की. 


5. 350 रुपए के लिए 60 बार चाकू से गोदकर युवक की हत्या 
 
21 नवंबर 2023 की रात नॉर्थ ईस्ट दिल्ली वेलकम इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी में 18 साल के लड़के ने 350 रुपए लूटने के लिए एक 19 साल के युवक की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले युवक का गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी ने 60 बार युवक के गले पर चाकू से हमला कर उसे मार डाला. उसने चाकू से गले को काटने की भी कोशिश की. नशे धुत्त आरोपी मृतक युवक लाश पर ही डांस किया. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पहले आरोपी ने युवक का गला दबाया. उसके बाद उसे घसीटते हुए सुनसान जगह पर ले आया. फिर चेक किया कि युवक मर गया है या नहीं. उसके बाद आराम से मौके से फरार हो गया. 


Year Ender 2023: ईडब्ल्यूएस एडमिशन, 2000 के नोट सहित 5 बड़े मसलों पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले