Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली में सर्दी बढ़ने लगी है. गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को धुंध छाई रही हालांकि दिन बहुत कम समय के लिए हल्की धूप भी निकली. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर यानी आज बादल छाए रहेंगे. वहीं 5 और 6 दिसंबर को गरज और बिजली गिरने के साथ साथ हल्की बारिश हो सकती है. आज घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को सामान्य से अधिक रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 21.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 68 से 98 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. सुबह के समय कुछ देर के लिए काले बादलों ने आसमान को घेर लिया था. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले सप्ताह से तेजी से पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी.
आज सुबह में घने कोहरे का रहेगा प्रकोप
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. विभाग ने शनिवार सुबह के लिए घने कोहरे की संभावना जताई है. इससे दृश्यता का स्तर कम रहेगा. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
प्रदूषण से नहीं मिली रही राहत
दूसरी तरफ दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हो रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 4 दिसंबर को 383 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब है और 306 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 है.
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें-