Delhi Assembly Election 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार (30 जनवरी) को होने वाले अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. सीएम योगी का गुरुवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार करने का कार्यक्रम था लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की वजह से उन्होंने इसे टालने का फैसला लिया. 


उनका बुधवार को भी दिल्ली में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था और उन्हें दिल्ली जाना था लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के सीएम का गुरुवार को प्रयागराज जाने का कार्यक्रम बन सकता है. 


महाकुंभ की घटना पर सौरभ भारद्वाज ने योगी सरकार को घेरा


उधर दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज महाकुंभ की घटना को लेकर योगी सरकार को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ''उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे देश को महाकुंभ में आमंत्रित किया लेकिन जिस मुख्यमंत्री को महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी करनी चाहिए थी, वो योगी आदित्यनाथ दिल्ली की राजनीतिक रैलियों में व्यस्त हैं.''


'BJP सरकार ने धार्मिक आयोजन को राजनीतिक बना दिया'


उन्होंने आगे कहा, ''यह एक बड़ी लापरवाही है. भाजपा सरकार ने धार्मिक आयोजन को राजनीतिक बना दिया है. उस कार्यक्रम में चाहे अयोध्या मंदिर का शिलान्यास हो, रामलला की मूर्ति हो या प्रयागराज हो. इसमें अरबपति और उद्योगपतियों को जिस तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है, बीजेपी की सरकार जिस तरीके से तुष्टिकरण और चाटुकारिता करती है. उसमें आम आदमी और गरीब श्रद्धालुओं से अन्याय हो रहा है. 


योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग


दिल्ली के मंत्री ने कहा, ''ये बात पिछले 4-5 दिनों से खबरों में थी कि वहां पर वीआईपी मूवमेंट के चलते अव्यवस्था फैली हुई है. मेरी पत्नी ने अव्यवस्था को देखते हुए वहां जाने की टिकट कैंसल करा दी और ये सोचा कि कुछ दिन बाद जाएंगे. तो मेरी पत्नी तो एक साधारण महिला है, जब उन्हें अपने फोन पर आती हुई खबरों से अहसास हो गया कि वहां अव्यवस्था है. इसका मतलब सभी को अव्यवस्था की खबरें पता थीं. ऐसे में जो ये हुआ है वो महापाप है.


उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलती से महाकुंभ में मौतें हुई हैं. योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं और उन्हें इस स्थिति की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


'हम खामोश नहीं बैठ सकते...', ताहिर हुसैन को एंटिनेशनलिस्ट बोलने वालों पर भड़के ओवैसी