Yogi vs Kejriwal: सुनो योगी, सुनो केजरीवाल, पढ़कर अचरज में न पड़ें, ये तुम तड़ाक की जबान दो मौजूदा सीएम की है, पढ़ें पूरा माजरा क्या है
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भिड़ गए. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
![Yogi vs Kejriwal: सुनो योगी, सुनो केजरीवाल, पढ़कर अचरज में न पड़ें, ये तुम तड़ाक की जबान दो मौजूदा सीएम की है, पढ़ें पूरा माजरा क्या है Yogi vs Kejriwal: Twitter war broke out between Yogi and Kejriwal regarding the exodus of migrant laborers, these allegations Yogi vs Kejriwal: सुनो योगी, सुनो केजरीवाल, पढ़कर अचरज में न पड़ें, ये तुम तड़ाक की जबान दो मौजूदा सीएम की है, पढ़ें पूरा माजरा क्या है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/6449470d1be7563a5dc3de27706723d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi vs Kejriwal: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. वहीं इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए हैं.बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद केजरीवाल भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे.
सीएम योगी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा केजरीवाल पूरे राष्ट्र से मांगे माफी
दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “ अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है. अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. गोरस्वामी तुलसीदास जी ने उसे जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि..... झूठइ लेना, झूठइ देना. झूठइ भोजन, झूठ चबेना.
अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि...
झूठइ लेना, झूठइ देना।
झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।
अपने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने ये लिखा
अपने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “ सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसे अलोकतांत्रित व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या...
सुनो केजरीवाल,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया।
छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।
आपको मानवताद्रोही कहें या...
अपने अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है
इसके बाद सीएम योगी ने एक ओर ट्वीट किया, “केजरीवाल को झूठ बोलने में महाराथ हासिल है. जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था, तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया.”
केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ को दिया ये जवाब
वहीं यूपी के सीएम द्वारा ट्विटर पर निशाना साधे जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी जवाब में ट्वीट किया, ‘ सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रही थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके मैगजीन में अपनी झूठी वाहवाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.’
सुनो योगी,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा। https://t.co/qxcs2w60lG
आपने नेता संजय सिंह ने यूपी सीएम की भाषा पर खड़े किए सवाल
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी यूपी के सीएम योगी की भाषा पर सवाल खड़े किए. संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “ सुनो आदित्यनाथ, क्या तुमको नहीं लगता कि तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री की बजाय चौराहा छाप नेता की है?
सुनो आदित्यनाथ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 7, 2022
क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है? https://t.co/ZcdmoNxvlk
योगी-केजरीवाल की ट्विटर जंग में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी कूदी
इधर केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ में ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई थी तो लगे हाथों छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी आग में घी डालने का काम करते हुए ट्विट किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ. सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं. दोनों की नागपुर वालों के “ Arving Now” और “ Yogi Now” हो.
सुनो योगी-केजरीवाल,
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 7, 2022
तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ।
सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं।
दोनों ही नागपुर वालों के "Arvind Now" और "Yogi Now" हो। https://t.co/bTcrkvcfFA
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के संसद में दिए बयान पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने पीएम के उस बयान को झूठा ठहराया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से दिल्ली छोड़कर जाने के लिए कहा था. बस इसी को लेकर यूपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री में ट्विटर वॉर हो गई.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022 : पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम मोदी वर्चुअल रैली करेंगे, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती कहां प्रचार करेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)