Co-Win Portal पर कर सकेंगे ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें- कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट
Co-Win Portal: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कोविन पोर्टल पर ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्टर किया जा सकता है. साथ ही सभी ब्लड बैंकों को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है.
Blood Donation portal: अपनी मर्जी से ब्लड डोनेट करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही कोविन पोर्टल पर बल्ड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. साथ ही पोर्टल पर आस-पास के सभी ब्लड बैंक की लिस्ट भी मौजीद रहेगी. इसके आलावा पोर्टल पर आगामी ब्लड कैंप की जानकारी भी मिल सकेगी.
ब्लड डोनेशन के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
अधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी साथ ही आरोग्य सेतू ऐप पर भी मिलेगी. सरकार के इस फैसले से ब्लड डोनेशन को और बढ़ावा मिलेगा. ब्लड डोनेशन करने के बाद ब्लड बैंक द्वारा कोविन पोर्टल पर ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट तैयार किया जाएगा और आरोग्य सेतु के माध्यम से वॉलेंटियर्स को उपलब्ध कराया जाएगा.
साल 2020 में कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंक में खून की कमी स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी चिंता का विषय बना रहा. कोरोना की वजह से रक्त दान करने वालों की कमी साल भर देखने को मिली. जरूरतमंदों को ब्लड बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी ब्लड नहीं मिल रहा था.
महाराष्ट्र सरकार से लेकर नामी हस्तियों ने रक्तदान की अपील की और राज्य भर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया. रक्तदान के लिए मुंबई में उत्तर भारतीय संघ ने बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नए साल के पहले दिन करीब 886 लोगों ने रक्तदान किया.