Watch: दिल्ली के युवक की अनोखी गिरफ्तारी, पुलिस के साथ बाइक पर बैठ कर मजे से बनाया वीडियो
Delhi Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक युवक ने पुलिस हिरासत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है.
Delhi Police Viral Video: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक शख्स की अनोखी गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस के साथ बाइक पर जा रहा शख्स हंसते हुए अपनी गिरफ्तारी का वीडियो बनाता है और इस दौरान वह काफी हंसता है.
युवक के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी हंसते हुए दिखाई पड़ते हैं. गिरफ्तार शख्स ने इसकी एक वीडियो को बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो गई.
पुलिस की गिरफ्त में बनाई वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस के दो जवान शख्स को बाइक पर बीच में बैठा कर ले जा रहे हैं. इस दौरान शख्स ने मस्ती करते हुए वीडियो बनाया और जब पुलिस वाले उसकी बातों को सुन कर हंसते हैं तो वह वीडियो में पुलिस को चुप कराते हुए भी दिख रहा है.
दिल्ली पुलिस की अनोखी गिरफ्तारी...पुलिस के साथ बाइक पर बैठ कर बनाया वीडियो. लगातार हो रहा है खूब वायरल #Delhinews #viralvideo #ABPNews#Abplive pic.twitter.com/GZUM77GZ62
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) September 29, 2024
पुलिस वालों की भी नहीं रुक रही हंसी
वीडियो बनाने वाला शख्स ने हरियाणवी लहजे में खुद की पहचान बहादुरगढ़ के आशीष मान के रुप में बताया है. इसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि नजफगढ थाने के दो पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया है. इसलिए जल्दी से जल्दी उसके घर पर खबर कर दें और उसे छुड़ा ले जाएं.
इस दौरान वीडियो बनाने वाला युवक लगातार हंसता रहा. उसके इस मस्ती भरे वीडियो बनाने पर और उसकी बातों को सुन कर दिल्ली पुलिस के जवान भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे. जिस पर शख्स ने चुप-चुप कह कर उन्हें चुप कराने की कोशिश भी की.
वीडियो की नहीं हो पाई है पुष्टि
सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गई और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, जिनमें कई हल्के-फुल्के मजाकिया लहजे के हैं तो कुछ गंभीर कमेंट भी लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं. हालांकि यह वीडियो कब की है इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली वाले बारिश की न करें उम्मीद, चार अक्टूबर तक गर्मी और उमस झेलने के लिए रहें तैयार