Delhi Crime News: East Delhi के मधु विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोगों ने हमलावर को दबोच पुलिस के हवाले किया
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मृतक शख्स की पहचान 35 वर्षीय आरिफ (Arif) के रूप में की है. वह पेशे से ऑटो चालक था और मधु विहार के अल्लाह कॉलोनी का रहने वाला था.
![Delhi Crime News: East Delhi के मधु विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोगों ने हमलावर को दबोच पुलिस के हवाले किया young man stabbed to death in Madhu Vihar East Delhi people caught attacker handed him over to police ann Delhi Crime News: East Delhi के मधु विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोगों ने हमलावर को दबोच पुलिस के हवाले किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/7cc56469b88780ea57793226a260392b1699952384747645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ समय से लगातार चाकूबाजी की घटनांए सामने आ रही हैं, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. ऐसी ही एक घटना पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना इलाके से सामने आई है, जिसमें एक शख्स को चाकू से गोदकर हमलावर ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, लोगों ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान 35 वर्षीय आरिफ के रूप में की है. वह पेशे से ऑटो चालक था और मधु विहार के अल्लाह कॉलोनी का रहने वाला था. वहीं इस मामले में हमलावर की पहचान टैक्सी ड्राइवर मनोज के रूप में हुई है. वह मंडावली इलाके का रहने वाला है. लोगों की पिटाई से घायल होने के कारण इलाज के लिए उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हमलावर को लोगों ने मौके पर दबोचा
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने बताया कि सोमवार अपराह्न 3 बजकर 39 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए मधु विहार थाना पुलिस को अल्लाह कॉलोनी में मस्जिद गेट के पास चाकूबाजी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल आरिफ को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों की पिटाई के कारण वह मामूली रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
हत्या का मामला दर्ज
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने निरीक्षण किया और हत्या के सबूत लिए हैं. घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की वजह का पता लगाने के लिए इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)